scorecardresearch
 

सिंंगर अरिजीत सिंह की मां अस्पताल में भर्ती, मांगी मदद- ब्लड डोनर की जरूरत

'दिल बेचारा' एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर मदद मांगी. उन्होंने लिखा कि ए निगेटिव ब्लड डोनर की जरूरत है, क्योंकि सिंगर अरिजीत सिंह की मां अस्पताल में भर्ती हैं. इसके साथ ही स्वास्तिका ने अपनी पोस्ट पर 'अर्जेंट एसओएस' भी लिखा है.

Advertisement
X
अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह

फिल्म 'दिल बेचारा' एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर मदद मांगी. उन्होंने लिखा कि ए निगेटिव ब्लड डोनर की जरूरत है, क्योंकि सिंगर अरिजीत सिंह की मां अस्पताल में भर्ती हैं. इसके साथ ही स्वास्तिका ने अपनी पोस्ट पर 'अर्जेंट एसओएस' भी लिखा है. इसके अलावा डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने भी अरिजीत सिंह की मदर के लिए मदद मांगी है. 

Advertisement

स्वास्तिका मुखर्जी ने लिखी यह पोस्ट
स्वास्तिका मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, "ए निगेटिव ब्लड डोनर की जरूरत है, अरिजीत सिंह की मां अर्मी डकूरिया के एक अस्पताल में भर्ती हैं. आज ही इसकी जरूरत है. स्वाति को कॉन्टैक्ट करें जो भी वेरिफाइड मेल डोनर्स हैं." इसके साथ ही स्वास्तिका ने कैप्शन में 'अर्जेंट एसओएस' भी लिखा है. वहीं डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने बंगोली भाषा में ट्विटर पर पोस्ट लिखी है. इसके साथ ही स्वास्तिका ने जो पोस्ट लिखी थी उसमें उन्होंने फोन नंबर नहीं मेंशन किया था जो श्रीजीत ने अपनी पोस्ट में लिखा है. 

स्वास्तिका मुखर्जी पोस्ट

ऐसा रहा अरिजीत सिंह का करियर
बता दें कि सिंगर अरिजीत सिंह का करियर साल 2005 से शुरू हुआ, जब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में हिस्सा लिया था. हालांकि, अरिजीत सिंह को फेम सॉन्ग 'तुम ही हो' से मिलनी शुरू हुई. इससे पहले उन्हें इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना पड़ा. दर्शकों को इनका यह गाना इतना पसंद आया कि फिर अरिजीत को ऊंचाइयों छूने से कोई रोक नहीं पाया.

Advertisement

लाइव शो में अरिजीत सिंह ने दी गाली, सोशल मीडिया पर हुए TROLL

कई बड़ी स्टारर फिल्म्स के लिए अरिजीत ने गाने गाए, उन्हें अपनी आवाज दी. इसके अलावा अरिजीत ने नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया. साथ ही छह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के वह हकदार बने. हाल ही में अरिजीत सिंह म्यूजिक कंपोजर बने. उन्होंने फिल्म 'पगलैट' में म्यूजिक कंपोज किया. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में नजर आई थीं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement