सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर पाकर ना केवल फैंस बल्कि कई सेलेब्स भी सकते में आ गए थे. 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे. उन्होंने टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी कई एक्टर्स के साथ पॉजिटिव संबंध थे.
सुशांत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है और कई एक्टर्स सुशांत के साथ अपनी यादें शेयर कर रहे हैं. हाल ही में अंगद हसीजा ने सुशांत की मौत को लेकर अपनी राय रखी थी और अब टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने सुशांत के बारे में बात की है. अर्जुन ने कहा कि वे सुशांत से पिछले एक साल से टच में नहीं थे लेकिन उन्होंने 29 मई को सुशांत को मैसेज भेजा था. उन्होंने कहा कि मुझे याद नहीं कि मेरी उनसे आखिरी मुलाकात कब हुई थी. शायद किसी पार्टी में दोस्तों के साथ हुई हो, कम से कम एक साल पहले.
उन्होंने आगे कहा लेकिन मुझे याद है कि मुझे उनकी याद 29 मई को आई थी और उन्हें मैंने एक मैसेज किया था क्योंकि मैं उनके हाल-चाल जानना चाहता था. हालांकि उनका कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद मैंने सीधा 14 जून को उनकी मौत की खबर सुनी थी. बाद में मुझे पता चला कि सुशांत पिछले एक साल में कई नंबर बदल चुके थे और इसलिए उन्हें कभी मेरा मैसेज मिला ही नहीं था.
यकीन नहीं होता कि सुशांत सुसाइड कर सकता था: अर्जुन
अर्जुन ने ये भी कहा कि वे सुशांत की मौत से जुड़ी इतनी सारी थ्योरीज के बारे में जानकर हैरान हैं. उन्होंने कहा कि वो ऐसा शख्स नहीं था जो आर्थिक हालातों के चलते परेशान हो सकता हो. अर्जुन ने कहा कि वे भी कई लोगों की तरह इस केस के बारे में सच जानना चाहते हैं और वे मानते हैं कि सुशांत उन्हें कभी डिप्रेस्ड नहीं लगता था और उन्हें इस बात पर सहज विश्वास नहीं होता है कि सुशांत सुसाइड कर सकता था.