बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 39 साल के हो गए हैं और अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर को इस दौरान फैमिली, फ्रेंड्स, रिलेटिव और फैंस समेत सभी विश कर रहे हैं. भले ही रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं मगर इस खास मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. एक्टर अर्जुन कपूर ने भी अपने बडी को जन्मदिन पर विश किया है और इसी के साथ रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से एक रिक्वेस्ट भी कर डाली है.
रणबीर ने शेयर की अर्जुन कपूर की थ्रोबैक फोटो
रणबीर कपूर के 39वें जन्मदिन के मौके पर अर्जुन कपूर ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में रणबीर और अर्जुन कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में अर्जुन ब्लैक शर्ट में हैं और किनारे बैठे नजर आ रहे हैं. एक्टर अपना चेस्ट फ्लॉन्ट कर रहे हैं और कैप्शन में उन्होंने इस बारे में खुद भी रिएक्ट किया है. वहीं बर्थडे बॉय रणबीर कपूर की बात करें तो वे इस दौरान फॉर्मल्स में हैं और हैट पहने हुए हंसते नजर आ रहे हैं.
रणबीर को विश करते हुए अर्जुन ने आलिया से कही ये बात
फोटो के साथ अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा कि- इस पिच्चर को देख मुझे बस इतना ही खयाल आता है कि अब मुझे बर्थडे बॉय के साथ नई फोटो की जरूरत है. @aliaabhatt मुझे लगता है कि आपको इसमें मेरी मदद करनी चाहिए. PS- इसी के साथ मुझे ये आभास भी हुआ कि 21 साल की उम्र में भी मुझे खुदपर इतना कॉन्फिडेंस था कि मैं अपनी चेस्ट फ्लॉन्टिंग एबिलिटीज दिखा रहा था.
करीना कपूर की पार्टी में पहुंचे उदित नारायण? इस डिजाइनर को देख लोगों को हुआ धोखा
ब्रह्मास्त्र फिल्म में साथ करेंगे काम
बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर को आलिया भट्ट के साथ जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ऐसा माना जा रहा है कि कपल ने ये स्पेशल ट्रिप रणबीर के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए ही प्लान की है और कपल इस दौरान एक-दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आएंगे. वर्क फ्रंट की बात करें तो कपल पहली दफा एक दूसरे संग स्क्रीन भी शेयर करते नजर आएंगे. दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का हिस्सा होंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी नजर आएंगे.