रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्रेम कहानी अब किसी से छिपी नहीं है. बीटाउन के दूसरे सेलेब्स भी खुलकर रणबीर-आलिया से उनके रिलेशनशिप पर मस्ती-मजाक करते नजर आ जाते हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने ताजमहल की फोटो शेयर करते हुए एक मजेदार पोस्ट किया है. उन्होंने ताजमहल के बहाने आलिया को खुलेआम चिढ़ाया है.
अर्जुन ने ताजमहल का लॉन्ग शॉट और खुद का एक्सट्रीम क्लोज शॉट शेयर किया है. इस फोटो में उन्होंने ताजमहल की जगह आलिया भट्ट का नाम टैग किया है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जब कलाकार रणबीर कपूर, ताज और मुझे देखकर प्रेरित हुए.' समझ रहे हैं ना अर्जुन कपूर का इशारा. इस तस्वीर पर रकुल प्रीत ने हंसते हुए लिखा- 'हाहाहा आखिरकार तुम दोनों ने ताज देख ही लिया.'
लव रंजन की शादी में गए थे रणबीर-अर्जुन
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अर्जुन की इस पोस्ट को क्यूट बताया है. एक यूजर ने लिखा- 'आलिया को टैग करने का तुम्हारा ये क्यूट अंदाज.' दूसरे ने लिखा- 'हाहाहा अर्जुन आलू (आलिया) को टैग करते हुए.' कुछ यूजर्स ने इस तस्वीर के फोटोग्राफर यानी रणबीर कपूर को बेस्ट फोटोग्राफर लिखकर कॉम्प्लीमेंट किया है. अर्जुन और रणबीर पिछले दिनों डायरेक्टर लव रंजन की शादी अटेंड करने आगरा गए थे. यहां उन्होंने ताजमहल भी देखा.
Smiti Irani ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पूरा किया ऑनलाइन कोर्स, शेयर किया सर्टिफिकेट
आते हैं रणबीर और आलिया के रिलेशन पर तो कपल काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल कपल की शादी की चर्चा थी. हालांकि ये खबर टलने के बाद अब वापस इस साल अप्रैल में दोनों के शादी करने की चर्चा है. दोनों सेलेब्स ब्रह्मास्त्र फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के प्रमोशन में दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताया है.