
अर्जुन कपूर इकलौते एक्टर हैं जो अपनी बात को सोशल मीडिया पर खुलकर रखना पसंद करते हैं. अब उन्होंने कटरीना कैफ को आड़े हाथों लिया. दरअसल, अर्जुन कपूर ने मैंगो पुडिंग की फोटो शेयर की और उसमें कटरीना कैफ से नाराजगी जाहिर की.
एक्टर ने शेयर की फोटो
अर्जुन कपूर ने लिखा, "जब कटरीना कैफ आपकी साल की डोज न भेजे, वह भी आम. ऐसे में आपको खुद ही मैनेज करना पड़ता है, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए. मैं अपने और अक्षय अरोड़ा की वजह से आज यह मैंगो पुडिंग एन्जॉय कर रहा है. मन खुश हो गया." दरअसल, कटरीना कैफ आम से बनी एक ड्रिंक का एंडॉर्समेंट संभालती हैं. अर्जुन कपूर अक्सर घर पर बिताए पलों को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स संग शेयर करना पसंद करते हैं.
हाल ही में अर्जुन कपूर ने मोमोज खाते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसपर फैन्स ने एक्टर से मजे लिए थे. अर्जुन कपूर ने फैन्स से पूछा था कि अपने मोमोज के साथ वह कौन सी सबसे तीखी सॉस खा सकते हैं. इसपर एक यूजर ने उन्हें सलाह देते हुए लिख दिया था कि सर, आप वही सॉस खाएं जो मलाइका अरोड़ा बना सकती हैं. वही तीखी भी होगी.
Arjun Kapoor का हेटर्स को करारा जवाब, बोले- लोग बुरा बोलने के कुछ भी बहाने ढूंढते हैं...
अर्जुन कपूर खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं. वह अक्सर फैन्स संग अपनी क्रेविंग्स को शेयर करते हैं. इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक्टर काफी ओवरवेट थे, लेकिन बाद में कड़ी मेहनत और जिम में पसीना बहाने के बाद उन्होंने काफी वजन कम किया. आज अर्जुन कपूर इंडस्ट्री में फिट एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले अर्जुन कपूर फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में परिणीति चोपड़ा संग स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. इनके पास तीन फिल्में हैं जो अभी पाइपलाइन में हैं. इसमें 'द लेडी किलर', 'कुत्ते' और 'एक विलन रिटर्न्स' हैं.