पेरिस की खूबसूरत लोकेशन के बीच बर्थडे सेलिब्रेशन का मजा ही अलग है. सेलिब्रेशन में अगर आपका पार्टनर भी साथ हो तो मजा डबल हो जाता है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का 37वां बर्थडे सेलिब्रेशन भी इतना ही ड्रीमी रहा. 26 जून को अर्जुन कपूर ने अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा संग पेरिस में रोमांटिक अंदाज में बर्थडे का जश्न मनाया.
मलाइका ने सेलिब्रेट किया अर्जुन का बर्थडे
मलाइका अरोड़ा ने अपने डार्लिंग पार्टनर अर्जुन कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक फैंस संग शेयर की है. बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज में मलाइका और अर्जुन दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में एक दूसरे संग ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
अर्जुन कपूर के बर्थडे पर एक्टर संग ट्विनिंग करने के साथ मलाइका ने कई डिलिशियस डिशेज का मजा भी लिया. कपल के सामने टेबल पर बर्गर और फ्रेंज फ्राइज रखे हैं, जिन्हें देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor ने दी गुड न्यूज, खुशी में झूमे करण जौहर, कपूर परिवार में जश्न
Alia Bhatt announce Pregnancy: मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट, शेयर की प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज
व्हाइट आउटफिट में कपल का स्वैग
एक फोटो में अर्जुन कपूर अपना बर्गर एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. अर्जुन कपूर के बर्थडे पर फिटनेस फ्रीक मलाइका भी फ्रेंच फ्राइज खाने से खुद को रोक नहीं पाईं. व्हाइट क्रॉप शर्ट और ब्लैक सनग्लासेस में मलाइका का स्वैग और चार्म देखने लायक है. अर्जुन भी व्हाइट शर्ट और ब्लैक सनग्लासेस में सुपर कूल लग रहे हैं.
मलाइका ने अर्जुन कपूर के स्वीट एंड सिंपल बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- संडे है और बर्थडे भी है. ब्रंच तो बनता ही है. अर्जुन कपूर के बर्थडे को मलाइका ने वाकई में यादगार बना दिया है. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री और एक दूसरे के लिए प्यार फैंस को कपल गोल्स दे रही है.
आपको कैसा लगा अर्जुन कपूर का स्वीट एंड रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेशन?