scorecardresearch
 

मलाइका-अर्जुन की फोटो खींचने दीवार पर चढ़ा फोटोग्राफर, एक्टर ने लगाई फटकार

करीना ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में बॉलीवुड की कई हस्तियों का उनके नए घर पर आना-जाना लगा हुआ है. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी करीना कपूर और उनके बेबी से मिलने पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान एक शख्स ने ऐसे गलती कर दी, जिसकी वजह से अर्जुन कपूर को गुस्सा आ गया. इसके बाद क्या था अर्जुन ने शख्स को डांट दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
X
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के चर्चे हर तरफ हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है और मीडिया के दोनों की तस्वीरों वायरल भी होती रहती हैं. हालांकि ऐसा कम ही होता है कि ये जोड़ी पैपराजी से नाराज हो जाए. हाल ही में अर्जुन कपूर मीडिया के एक फोटोग्राफर की हरकत पर भड़क गए. असल में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा रविवार को दोस्त करीना कपूर खान के घर उनसे मिलने पहुंचे थे.

Advertisement

पैपराजी के ऊपर गुस्सा हुए अर्जुन 

करीना ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में बॉलीवुड की कई हस्तियों का उनके नए घर पर आना-जाना लगा हुआ है. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी करीना कपूर और उनके बेबी से मिलने पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान एक शख्स ने ऐसे गलती कर दी, जिसकी वजह से अर्जुन कपूर को गुस्सा आ गया. इसके बाद क्या था अर्जुन ने शख्स को डांट दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर के घर पहुंचे. इसी दौरान अर्जुन ने बिल्डिंग की दीवार पर चढ़े लोगों से नीचे उतरने का अनुरोध करते हैं. वीडियो में वह कहते हैं, 'आप बिल्डिंग के अंदर ऐसे मत चढ़ा करो, यह गलत होता है...रिक्वेस्ट है आपसे.' इसके बावजूद वह शख्स दीवार पर चढ़ा रहा जिसको अर्जुन कपूर गुस्से में कहते हैं, ''थोड़ा तमीज करो. वो मना कर रहे हैं आपसे. ये गलत है. आप नीचे उतरो. आप मान ही नहीं रहे हो.''

Advertisement

बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को अब पब्लिक में अक्सर स्पॉट किया जाता है. हालांकि दोनों पब्लिक में एक दूसरे को लेकर जल्दी बात नहीं करते है. दोनों की शादी के चर्चे भी काफी समय से हो रहे हैं, लेकिन अर्जुन कपूर ने कई बार इस बात को साफ़ किया है कि वह अभी शादी नहीं करने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement