scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर के बॉलीवुड में 9 साल, बोले- 'अभी तो 90 सालों तक करना है काम'

एक्टर को अभी भी उस एक रोल या फिल्म की तलाश है जो उनके करियर में एक टर्निंग प्वाइंट साबित हो. हालांकि ये कहना गलत होगा कि एक्टर की फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की. एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुद भी इस बात को कुबूल लिया है कि वे मौजूदा समय में बॉलीवुड के सक्सेसफुल कॉमर्शियल एक्टर हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को इंडस्ट्री में आए हुए करीब 1 दशक का समय हो गया है. इस दौरान एक्टर कई सारे बड़े-छोटे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस के साथ भी काम किया है. एक्टर को अभी भी उस एक रोल या फिल्म की तलाश है जो उनके करियर में एक टर्निंग प्वाइंट साबित हो. हालांकि ये कहना गलत होगा कि एक्टर की फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की. एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुद भी इस बात को कुबूल लिया है कि वे मौजूदा समय में बॉलीवुड के सक्सेसफुल कॉमर्शियल एक्टर हैं. साथ ही उन्होंने अपने करियर के बारे में बातें कीं. 

Advertisement

एक्टर ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने करियर ग्राफ के बारे में बताया. एक्टर ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में कहा कि अभी तो उन्हें इंडस्ट्री में सिर्फ 9 साल का वक्त हुआ है. अभी तो उन्हें 90 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में काम करना है. उससे फर्क नहीं पड़ता है कि वे कैमरे के आगे रहें या फिर कैमरे के पीछे. अर्जुन कपूर ने कहा कि पता नहीं क्यों सोशल मीडिया पर वे ईजी टारगेट रहते हैं. एक्टर ने कहा कि जैसी बातें उनके बारे में कही जाती हैं वे उससे ज्यादा अच्छे हैं. वे इस पर इग्नोर करना ही सही समझते हैं. क्योंकि अगर वे किसी से किसी बात पर बहस भी करेंगे तो उनका ही नाम खराब होगा.  

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

सलमान खान की 'राधे' ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.2 मिलियन व्यूज के साथ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!

9 साल में सक्सेसफुल कमर्शियल एक्टर

एक्टर ने अपने करियर के दौरान इश्कजादे, 2 स्टेट्स, पानीपत समेत कई सारी कॉमर्शियली सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया है. उनका ऐसा मानना है कि वे इन 9 सालों में अपने आप को कॉमर्शियली सक्सेसफुल एक्टर मानते हैं साथ ही उन्हें इस बात का भी एहसास है कि इंडस्ट्री में उनकी एक वैल्यू है. बता दें कि अर्जुन कपूर की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है.

इस बीमारी से लड़ रहीं कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, बताया कैसे चल रहा इलाज

कई प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर एक विलन 2 में डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. इसके अलावा वे फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में नजर आएंगे. इसका निर्देशन Kaashvie Nair कर रही हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम, नीना गुप्ता और अदिति राव हैदरी भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वे भूत पुलिस फिल्म में भी लीड रोल में होंगे.

 

Advertisement
Advertisement