scorecardresearch
 

Arjun Kapoor ने खरीदी नई स्वैंकी लग्जरी कार, करोड़ों में है कीमत, दिल के करीब गाड़ी का नंबर

अर्जुन की नई गाड़ी की सबसे खास बात उनकी गाड़ी का नंबर '02911' है. रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन की इस गाड़ी का नंबर उनकी डार्लिंग सिस्टर अंशुला कपूर के बर्थडे (29 दिसंबर) और उनके पिता बोनी कपूर का बर्थडे (11 नवंबर) का कॉम्बिनेशन है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन कपूर ने खरीदी नई लग्जरी कार
  • करोड़ों में है कार की कीमत
  • कार का नंबर बेहद खास

बॉलीवुड इंडस्ट्री में लग्जरी गाड़ियां खरीदने का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है. लग्जरी गाड़ियों के लिए सेलेब्स का प्यार अक्सर ही देखा जाता है. इनमें से एक बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी हैं. अर्जुन कपूर ने अब अपने लिए एक और लग्जरी कार खरीदी है. अर्जुन की नई गाड़ी की कीमत करोड़ों में है.

Advertisement

अर्जुन के पास हैं इतनी लग्जरी गाड़ियां
अर्जुन कपूर के पास पहले से ही Maserati Levante, ऑडी क्यू5, होंडा सीआर-वी और एक लैंड रोवर थी. अर्जुन ने अब एक नई चमचमाती Maybach GLS600 SUV गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत 2.43 करोड़ रुपये है. 

खास है अर्जुन की गाड़ी का नंबर
अर्जुन की नई गाड़ी की सबसे खास बात उनकी गाड़ी का नंबर '02911' है. रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन की इस गाड़ी का नंबर उनकी डार्लिंग सिस्टर अंशुला कपूर के बर्थडे (29 दिसंबर) और उनके पिता बोनी कपूर का बर्थडे (11 नवंबर) का कॉम्बिनेशन है. बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला के बेहद करीब हैं और अपने पिता के साथ भी वो खास बॉन्ड शेयर करते हैं. 

EX गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु संग अपने रिश्ते पर बोले डीनो मोरिया- मुझे नहीं लगता कि वह कभी बदला है 

Advertisement

डांस कर रही थीं मलाइका अरोड़ा, तभी बहन अमृता ने मारा जोर का ठुमका और फिर... 

मलाइका संग रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं अर्जुन
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनशिप की चर्चा हर जगह छाई रहती है. अर्जुन अक्सर ही मलाइका संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं. अर्जुन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाइका संग अपने क्वालिटी टाइम की झलक शेयर करते रहते हैं. दोनों की शादी की खबरें भी जोरों पर रहती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement