मल्टीस्टार फिल्म कुत्ते रिलीज से पहले विवादों में फंस गई है. मूवी कानूनी पचड़े में फंसती दिख रही है. फिल्म के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कराई गई है. आरोप है मूवी पुलिस कर्मचारियों की छवि को नुकसान पहुंचाती है.
कानूनी पचड़े में फंसी कुत्ते
राजस्थान हाईकोर्ट में 12 जनवरी को जोधपुर बेंच के सामने मामले की सुनवाई की जाएगी. अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते सिनेमाघरों में 13 जनवरी को रिलीज हो रही है. याचिकाकर्ता का दावा है कुत्ते पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की गलत छवि दिखाती है. पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. कलाकारों के काम और कुत्ते की हटके कहानी को काफी पसंद किया गया. मल्टीस्टारर फिल्म कुत्ते में अर्जुन कपूर, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में नजर आएं.
फैंस को पंसद आया फिल्म का ट्रेलर
रिलीज से 1 दिन पहले फिल्म की कोर्ट में सुनवाई होगी. देखना होगा फिल्म पर कोर्ट क्या फैसला लेती है. कुत्ते को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है. मूवी कुत्ते को डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को इसके टाइटल की वजह से काफी नोटिस किया जा रहा है. ट्रेलर में पूरी लाइमलाइट तब्बू ने लूट ली थी. ढाई मिनट के ट्रेलर ने बता दिया था कि एक दमदार फिल्म आने वाली है. इसमें डायलॉग और कॉमेडी का भरपूर डोज मिलेगा. ये कहानी पुलिस और नेताओं के करप्शन पर बेस्ड है. दोनों के बीच होती जुगलबंदी को ये फिल्म दिखाती है. मूवी में अनुराग कश्यप भी नजर आते हैं.
इस फिल्म से अर्जुन कपूर को काफी उम्मीद है. उनकी पिछली कई रिलीज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. अर्जुन कपूर को लंबे अरसे से हिट मूवी की तलाश है. देखना होगा मूवी कुत्ते अर्जुन कपूर के डूबते करियर में क्या अहम रोल प्ले करती है. एक्टर की पानीपत, संदीप और पिंकी फरार, एक विलेन रिटर्न्स, इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड, नमस्ते इंग्लैंड, मुबारका, हाफ गर्लफ्रेंड सभी पिटी थी. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में द लेडी किलर और मेरी पत्नी का रीमेक शामिल है.