सेलिब्रिटी होना देखने में जितना फैंसी लगता है, असल में ये उतना आसान भी नहीं होता है. सेलेब्स को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अर्जुन कपूर भी अक्सर ही ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं. कभी अपने बढ़े वजन के लिए तो कभी मलाइका संग रिश्ते को लेकर अर्जुन कपूर को ट्रोल किया जाता है. सिर्फ अर्जुन ही नहीं, बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका और बहन जाह्नवी और अंशुला कपूर भी कई बार ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं.
हेटर्स को अर्जुन कपूर का करारा जवाब
अर्जुन कपूर ने अब उन्हें, उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका और बहनों को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. TOI संग इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा कि ऐसे लोग ये सब करके अपनी अपब्रिंगिंग दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग ऐसे बिहेव करते हैं, जैसे उन्होंने ट्रोल्स की बिल्डिंग में जाकर उनके घर की महिलाओं के बारे में कुछ गलत कहा हो.
अर्जुन ने कहा कि ये वही लोग होते हैं, जो उनकी फिल्में देखते हैं, उनके साथ सेल्फी क्लिक करते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं. अर्जुन ने आगे कहा कि वो काम में अपना 200% देना जारी रखेंगे और अपनी जिंदगी को ईमानदारी से गुजारेंगे.
अर्जुन कपूर का मानना है कि सेलिब्रिटीज की ट्रोलिंग इसलिए ज्यादा होने लगी है, क्योंकि वो पब्लिक फिगर हैं और लोगों के बीच रहते हैं. अर्जुन ने कहा कि पहले तो लोग सिर्फ फिल्में देखते थे, लेकिन अब वो फिल्में देखकर यूट्यूब वीडियोज बनाते हैं.
क्या खाने से बढ़ता है कैंसर? एक्ट्रेस छवि मित्तल ने बताया कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट
ट्रोलिंग से अर्जुन को नहीं पड़ता फर्क
हाल ही में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पोस्ट पर हुई ट्रोलिंग के बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा कि उन्होंने जानकर ही अपनी बॉडी हेयर्स फ्लॉन्ट किए थे. लेकिन लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाने के कोई भी बहाने ढूंढते हैं. अर्जुन ने कहा कि उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन उनकी वजह से उनकी फैमिली को जिस चीज से गुजरना पड़ता है, वो उनपर काफी असर डालता है. अर्जुन ने कहा कि वो इस बारे में बात करना भी नहीं चाहते हैं. यही इन चीजों से खुद को दूर रखने और इसकी परवाह ना करने का आइडिया है.
अर्जुन कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें किस तरह सोशल मीडिया पर बुरा-भला कहा जाता है. अर्जुन की पोस्ट पर मलाइका ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि इन ट्रोल्स की वजह से कभी भी अपनी शाइन को कम नहीं होने देना.