एक्टर अर्जुन कपूर के फैमिली रिलेशनशिप्स के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं. अर्जुन, बोनी कपूर और मोना के बेटे हैं और जाह्नवी-खुशी कपूर के सौतेले भाई. लेकिन अर्जुन जितना प्यार अपनी बहन अंशुला कपूर से करते हैं, वे उतना ही लगाव जाह्नवी और खुशी से भी रखते हैं. भाई-बहन का ये रिश्ता बचपन में भी उतना ही क्यूट था जितना आज है. इसी खूबसूरत बॉन्डिंग का सबूत देते हुए अर्जुन और जाह्नवी के पापा बोनी कपूर ने उनके बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की है.
यह फोटो अर्जुन और जाह्नवी की सालों पुरानी तस्वीर है जिसमें एक्टर काफी हेल्दी और जाह्नवी उनके कमर की हाईट तक पहुंचती 9-10 साल की बच्ची लग रही हैं. अर्जुन ने जाह्नवी की चोटी ऊपर खींच रखी है और जाह्नवी इस बात से अनजान स्माइलिंग पोज देती नजर आ रही हैं. दोनों भाई-बहन की यह चाइल्डहुड फोटो वाकई काफी क्यूट है.
जब बेटी आलिया की शादी में इमोशनल हुईं मां सोनी राजदान, क्या विदाई की है ये तस्वीर?
बोनी कपूर ने शेयर की फोटो
फोटो शेयर करते हुए बोनी ने लिखा- 'अर्जुन और जाह्नवी बर्लिंगटन (वरमॉन्ट, यूएसए) में खेलने के मूड में, हमारी फिल्म खुशी की शूटिंग के वक्त.' बोनी ने अपने दोनों बच्चों की यह फोटो शेयर कर फैंस का दिन बना दिया है. इस तस्वीर पर संजय कपूर, शनाया कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है.
Allu Arjun ने तंबाकू के ऐड से किया तौबा, भारी भरकम फीस के बावजूद ठुकराया ऑफर
जाह्नवी और खुशी संग अपने रिश्ते पर अर्जुन ने कही थी ये बात
दोनों स्टारकिड्स की यह चाइल्डहुड फोटो उनके गहरे रिश्ते को समझाने के लिए काफी है. हालांकि अर्जुन अपने कुछ इंटरव्यूज में जाह्नवी और खुशी के साथ अपनी बॉन्डिंग पर न्यूट्रल रिस्पॉन्स दे चुके हैं. उन्होंने 2017 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी ज्यादा मुलाकातें नहीं होती और वे एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिताते हैं. वहीं 2018 में जाह्नवी और खुशी की मां एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन अपनी दोनों बहनों के साथ क्लोज बॉन्ड शेयर करने लगे.
आज अर्जुन, तीनों बहनों अंशुला, जाह्नवी और खुशी के साथ फोटोज भी शेयर करते हैं और उनके साथ अपने गहराते रिलेशन पर भी खुलकर बोलते हैं.