देशभर में कोरोना वायरस के काफी सारे मामले देखने में आ रहे हैं. कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने आतंक मचा रखा है. भारत में कोरोना के केसेज में इजाफा देखने को मिल रहा है. ये काफी चिंताजनक है. कई सारे बॉलीवुड कलाकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस लिस्ट में हाल ही में एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर का नाम जुड़ गया है. इसके बाद से ही दोनों क्वारनटीन हैं. एक्टर भले ही नए साल का जश्न धूमधाम से इस बार नहीं मना पाएंगे मगर उन्होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दे दी हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दे दी हैं. उन्होंने अपने न्यू ईयर ट्रिप से कुछ फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं.
आलिया ने दी नए साल की बधाई
आलिया भट्ट ने नए साल के मौके पर सभी फैंस को विश किया है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि- 2022 का स्वागत कुछ हकुना मटाटा एनर्जी के साथ कर रही हूं. सुरक्षित रहें. मुस्कुराते रहें. सादगी से भरे रहें और खूब प्यार करें. नए साल की शुभकामनाएं. 🙏☀️❤️
मलाइका का दिखा बोल्ड अंदाज
वहीं अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा संग अपनी एक फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में दोनों पाउट करते नजर आ रहे हैं. अर्जुन जहां एक तरफ शर्टलेस हैं और उन्होंने सनग्लासेज लगाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ मलाइका की बात करें तो एक्ट्रेस ग्रीन कलर की बिकिनी में काफी बोल्ड लग रही हैं. उन्होंने भी सनग्लासेज लगाए हुए हैं. फोटो शेयर करने के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा कि- जैसे कि साल 2021 अब जा रहा है लेकिन ये वायरस अभी सेटल नहीं हो पाया है. आप सभी को हैपी और पाउटी न्यू ईयर 2022. मलाइका ने भी सेम पोस्ट शेयर किया है. वैसे इस बार मलाइका और अर्जुन साथ में न्यू ईयर नहीं सेलिब्रेट कर पाएंगे. अर्जुन क्वारनटीन में ही नए साल का जश्न मनाएंगे.
मलाइका के अलावा अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला के साथ भी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. दोनों की ये फोटो बचपन की है और इसमें अर्जुन अपनी नन्हीं बहन के साथ खेलते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग काफी क्यूट लग रही है. अंशुला काफी छोटी हैं और क्यूट लग रही हैं. फोटो शेयर करने के साथ अर्जुन ने बहन का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- हमेशा की तरह दयालु रहो, हर दिन अपनी ही श्रेष्ठता को और ऊंचा ले जाओ. खुश रहो. हमेशा मुस्कुराती रहो, खुश रहो और याद रखो कि चाहें कोई भी परिस्थिति हो मैं और मां हमेशा तुम्हारे साथ हैं. @anshulakapoor
परिवार की लाइफ रिस्क में डालकर तुम्हारी फिल्में देखें? करण जौहर की अपील पर बरसे लोग
अंशुला को भाई ने किया मोटिवेट
भाई की इस मोटिवेशन से अंशुला भी काफी पॉजिटिव नजर आ रही हैं. उन्होंने भाई की पोस्ट पर मजाकिया अंदाज में कमेंट भी किया है. बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी बहन के साथ बीकानेर गए हुए थे. इसी दौरान दोनों कोरोना की चपेट में आ गए. यही नहीं अर्जुन के कुछ खास करीबी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर कोविड पॉजिटिव होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट दी थी. अब वे लगातार अपने हेल्थ अपडेट्स फैंस को दे रहे हैं.