बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी इंडस्ट्री की उन जोड़ियों में शुमार है जो अपनी क्लोज बॉन्डिंग की वजह से चर्चा का विषय रहती है. कुछ समय पहले अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. दोनों ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया था. अब दोनों कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और काम पर वापस लौट चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड के इस पावर कपल को साथ स्पॉट किया गया.
सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा साथ नजर आ रहे हैं. विरल बियानी ने भी इंस्टाग्राम पर ऐसी कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि अर्जुन कपूर गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को ड्रॉप करने के लिए आए हुए हैं. मलाइका कार से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. मलाइका व्हाइट रिप्ड पाएंट्स और टैंक टॉप में नजर आ रही हैं.
अपने-अपने काम पर वापस लौटे कपल
बता दें कि कपल ने कोरोना वायरस को मात दे दी है और अब दोनों अपने-अपने काम में बिजी हो गए हैं. मलाइका अरोड़ा ने कुछ दिन पहले ही टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर वापसी की जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं दूसरी तरफ अर्जुन कपूर की बात करें तो एक्टर ने हाल ही में फिल्म सेट पर वापसी की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर फैन्स संग ये गुड न्यूज शेयर की. वे राकुल प्रीत सिंह के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.