अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार काफी समय से चर्चा में है. फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज के कुछ दिन पहले ही इसका नया ट्रेलर जारी किया गया है जो फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा सकता है. ट्रेलर का अंत काफी सरप्राइजिंग है और पूरा ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म को देखने की जिज्ञासा और भी बढ़ सकती है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे संदीप और पिंकी पुलिस से भागते नजर आते हैं और नेपाल पहुंच जाते हैं. पुलिस हर तरफ दोनों की खोज कर रही है और दोनों अपने आप को बचाते नजर आ रहे हैं. मगर ट्रेलर के अंत में जो होता है वो थोड़ा शॉकिंग है और शायद बहुत लोगों को हजम ना हो. दरअसल पूरे ट्रेलर के दौरान भले ही बीच-बीच में संदीप और पिंकी (अर्जुन और परिणीति के किरदार) आपस में तनाव की स्थिति में दिखे मगर देख के ऐसा लग रहा था कि दोनों एक दूसरे के साथ हमदर्दी रखते हैं और मन ही मन एक दूसरे को ट्रस्ट करते हैं. मगर ट्रेलर के अंत में संदीप. पिंकी को सूनसान जगह पर लेकर जाता है और उसे मारने की कोशिश करता है. यही ट्रेलर का क्रेंद्रबिंदु है जो लोगों को इस फिल्म के प्रति आकर्षित कर रहा है.
संदीप और पिंकी फरार का नया ट्रेलर
संदीप-पिंकी ने की खूब मारपीट
फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने अर्जुन और परिणीति के बारे में बात करते हुए कहा कि- सेट पर अर्जुन बनाम परिणीति देखने को मिला. दोनों पहले रोमांटिक फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं मगर ये फिल्म जरा अलग है. रोमांटिक फिल्म को कोरियोग्राफ्ड करना पड़ता है. ये फिल्म ऐसी नहीं थी. हमने कुछ बेसिक मूव्स की रिहर्सल की और बात बन गई. हम फिल्म में चाहते थे कि दोनों के बीच का वॉयलेंस रियल लगे. इस वजह से हमने इसे नेचुरल रखने की कोशिश की. अर्जुन और परिणीति आपस में काफी अच्छी बॉन्ड शेयर करते हैं इस वजस से उनके लिए सीन्स काफी मुश्किल थे.
अंत में सब गिन रहे थे परिणीति की चोटें
दिबाकर ने कहा कि दोनों ने एक दूसरे के साथ सही में धक्का-मुक्की की. स्क्रिप्ट के लिहाज से ये जरूरी था. मगर दोनों की बॉन्डिंग शानदार है. अर्जुन लगभग परिणीति के डबल साइज के हैं. ऐसे में शूट के अंत में हमलोग गिन रहे थे कि परिणीति को कितनी चोटें आईं. मगर मेरे लिए बेस्ट सीन वो था जब परिणीति ने अर्जुन को थप्पड़ मारा. मैं अगर अर्जुन की जगह होता तो इतना जोरदार थप्पड़ नहीं खाता. बता दें कि ये फिल्म 19 मार्च, 2021 को रिलीज की जाएगी.