अर्जुन कपूर और सोनम कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर कजिन्स हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ कई मौकों पर मस्ती करते और एक-दूसरे की पोल खोलते नजर आए हैं. सोनम की शादी में भी अर्जुन कपूर एक्ट्रेस की शादी की रस्मों में हाथ बंटाते दिखे थे. अब हाल ही में अर्जुन ने बहन सोनम से जुड़ा स्कूल के दिनों का एक मजेदार किस्सा सुनाया है.
आरजे सिद्धांत कनन के साथ बातचीत में अर्जुन ने बताया कि स्कूल के दिनों में उन्होंने सोनम के लिए झगड़ा मोल ले लिया था. एक्टर ने कहा- 'सोनम और मैं एक ही स्कूल में थे. उस वक्त मैं चबी था. मुझे और सोनम दोनों को बास्केटबॉल खेलना पसंद था. एक दिन कुछ सीनियर्स आए और सोनम से बॉल छीनकर ले गए, और बोले कि अब ये उनका समय है खेलने का. सोनम मेरे पास रोते हुए आई और लड़के के बारे में शिकायत की. मैंने पूछा कि लड़का कौन है.''
सोनम के लिए अर्जुन ने लिया था सीनियर्स से पंगा
आगे की बात जारी रखने से पहले अर्जुन ने ये क्लियर किया कि उन्हें मारपीट-हिंसा नहीं पसंद है. ना बचपन में और ना ही अब. पर उन्हें गुस्सा जरूर आता है. आगे अर्जुन कहते हैं-'मुझे गुस्सा आ गया और मैं उस लड़के के पास गया. वो लड़का आया और मैंने गाली दे दी. वो मुझे घूरता रहा और मेरी गालियों को सुनता रहा, बस देखता रहा'.
श्रिया सरन ने पिंक बिकिनी में शेयर की फोटो, क्या कर रही हैं कमबैक की तैयारी?
झगड़े के बाद अर्जुन का हुआ था ये हाल
'इसके बाद उस लड़के ने मुझे पंच मारा और मैं काली सी आंख लेकर घर वापस गया. सोनम मुझे सॉरी बोलती रही और मुझे याद है, वो लड़का किसी नेशनल बॉक्सिंग लेवल का हिस्सा था. वो बॉक्सर था. मैंने गलत लड़के से पंगा ले लिया था सोनम के चक्कर में. बाद में मुझे डॉक्टर के पास जाना पड़ा. गाली दी थी इसलिए मुझे सस्पेंड कर दिया गया. मैंने उस प्रॉब्लम को बढ़ाया था.' बाद में मैंने सोनम से कहा- आगे से स्कूल में अपना ध्यान खुद रखे क्योंकि मेरी तो बदनामी हो चुकी है. मैं नहीं कर सकता.
जब PAK एक्ट्रेस सबा कमर को इरफान खान ने दिए 500 रुपये, ये थी वजह
अर्जुन-सोनम के बीच फैमिली कनेक्शन
अर्जुन और सोनम दोनों एक दूसरे के कजिन कम और दोस्त ज्यादा हैं. अर्जुन बोनी कपूर के बेटे हैं तो सोनम अनिल कपूर की बेटी. पारिवारिक रिश्ता और एक ही प्रोफेशन में होने के कारण भी अर्जुन और सोनम की काफी बनती है.