डायरेक्टर शकुन बत्रा की बनाई फिल्म कपूर एंड संस बॉलीवुड की बढ़िया फिल्मों में गिनी जाती है. रत्न पाठक शाह, रजत कपूर, फवाद खान, ऋषि कपूर, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसी बढ़िया स्टारकास्ट के साथ बनी इस फिल्म में एक परिवार के उलझे रिश्तों को दिखाया गया था. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने इस फिल्म में कमाल का काम किया था, जिसकी तारीफ दूर-दूर तक हुई थी. हालांकि अब एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा है कि वह फिल्म में फवाद का रोल करना चाहते थे.
अर्जुन कपूर ने शकुन से मांगा था फिल्म में काम
अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कपूर एंड संस में काम करना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने डायरेक्टर शकुन बत्रा को कॉल भी किया था. लेकिन बात नहीं बनी. अर्जुन, फिल्म में गे नॉवेलिस्ट का किरदार निभाना चाहते थे, जिसे फवाद खान ने निभाया था. क्लबहाउस के एक सेशन में अर्जुन कपूर ने इस बात का खुलासा किया है.
जेनिस सिक्वेरा और अनिरुद्ध गुहा से बातचीत में अर्जुन कपूर ने बताया कि जब डायरेक्टर शकुन बत्रा कास्टिंग में परेशानी झेल रहे थे तब उन्होंने उन्हें कॉल किया था. अर्जुन के मुताबिक वह फिल्म कपूर एंड संस को करने में दिलचस्पी रखते थे. उन्होंने कहा, 'बहुत से लोगों को यह नहीं पता, लेकिन अब मैं इस बारे में बता सकता हूं. जब कपूर एंड संस अटकी हुई थी तब मैंने शकुन बत्रा को कॉल किया था. मैंने उन्हें कहा था कि मैं कपूर एंड संस कर सकता हूं. उस समय जाहिर तौर पर शकुन ने कास्टिंग को सही नहीं समझा. मुझे फवाद का रोल करना था. मुझे पता था उन्हें इसके साथ दिक्कत हो रही है.'
पाकिस्तानी टीवी शोज के पॉपुलर एक्टर, बॉलीवुड में सोनम-अनुष्का संग किया काम
अर्जुन कपूर ने बताया कि वह आज भी शकुन बत्रा को उन्हें फिल्म में ना लेने के लिए चिढ़ाते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे फिल्म का ऑफर कभी नहीं दिया गया था. मैंने बस सुना था कि फिल्म की कास्टिंग हो रही है और इसमें परेशानी आ रही है. मैं शकुन को जानता हूं इसलिए मैंने उन्हें कॉल किया और कहा, 'मैं स्क्रिप्ट पढ़ना चाहूंगा और मुझे लगता है कि मैं वो रोल निभा पाऊंगा. मुझे कोई दिक्कत नहीं है आप मुझे को भी रोल दे सकते हैं मैं बस आपके साथ काम करना चाहता हूं.' अब मैं उनका मजाक उड़ाता रहता हूं, 'तूने अर्जुन कपूर को फिल्म में नहीं लिया लेकिन अर्जुन कपूर का नाम ले लिया, क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार का नाम अर्जुन कपूर था.'
मार्वल की सीरीज में नजर आएंगे पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान?
छह एक्टर्स ने रिजेक्ट किया फवाद का रोल
बता दें कि कपूर एंड संस में फवाद खान ने राहुल कपूर का किरदार निभाया था. राहुल एक अमीर नॉवेलिस्ट था, जो लंदन में रहता था. राहुल गे था लेकिन उसके बारे में यह बात किसी को नहीं पता थी. राहुल कपूर के किरदार को फवाद खान ने खूबसूरत से निभाया था, जिसके लिए उनकी सराहना भी हुई. हालांकि इस रोल के लिए वह पहली पसंद नहीं थे. फवाद से पहले छह बॉलीवुड एक्टर्स को यह रोल ऑफर हुआ था और इसे रिजेक्ट कर दिया था.