scorecardresearch
 

Arjun Kapoor को देख 'मामा-मामा' चिल्लाये पैपराजी, बहन Sonam Kapoor की प्रेग्रेंसी पर किया रिएक्ट

पैपराजी की नजर जैसे ही अर्जुन कपूर पर पड़ी वो मामा-मामा चिल्लाने लगे. पैपराजी की एक्साइटमेंट देख कर लगा रहा था कि जैसे वो भी अर्जुन के साथ मामा बनने वाले हैं. खैर, जो भी है चंद सेकेंड का वीडियो कई चेहरों पर स्माइल लाने वाला है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर, सोनम कपूर
अर्जुन कपूर, सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बहन की प्रग्रेंसी पर क्या बोले अर्जुन
  • कपूर खानदान में खुशियों का माहौल

Sonam Kapoor Pregnancy: जबसे सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपनी प्रेग्रेंसी की खबर शेयर की है, लोग कपूर खानदान को बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं. सोनम की प्रेग्रेंसी की खबर से हर ओर खुशियों का माहौल है. सबके चेहरे पर आने वाले नन्हे मेहमान की खुशी झलक रही है. जहां अनिल कपूर (Anil Kapoor) नाना बनने वाले हैं. वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) मामा बनने के लिये एक्साइटेड हैं. अब सोनम की प्रेग्रेंसी पर एक्टर का रिएक्शन भी सामने आ चुका है. 

Advertisement

पैपराजी ने अर्जुन को कहा मामा
अब सोनम ने इतनी अच्छी खबर शेयर की है, तो हर किसी का खुश होना बनता है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान पैपराजी की नजर अर्जुन पर पड़ी. अर्जुन कपूर को देख कर पैपराजी 'मामा बन गये आप... मामा' कह कर चिल्लाने लगे. पैपराजी को यूं मामा-मामा चिल्लाता देख एक्टर के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है. 

Happy Birthday Emraan Hashmi: पंडित के कहने पर डेब्यू फिल्म के लिए बदला नाम, हुए फ्लॉप, कैसे बने 'सीरियल किसर इमरान हाशमी'

अर्जुन के चेहरे की हंसी बता रही है कि वो बहन सोनम के बच्चे के मुंह से मामा सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अर्जुन का रिएक्शन उनके घर में दस्तक देने वाली खुशियों की झलक है. जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोनम की प्रेग्रेंसी को सिर्फ कपूर परिवार ही नहीं, बल्कि उनका हर चाहने वाला सेलिब्रेट कर रहा है. 

Advertisement

प्रेग्नेंट Sonam Kapoor की पति आनंद संग पहली आउटिंग, ब्लू सूट में देख फैन्स बोले- Mom To Be

आनंद संग सोनम की आउटिंग 
प्रेगेंसी न्यूज को लेकर सुर्खियों में आईं सोनम कपूर हाल ही में मुंबई में पति आनंद आहूजा संग स्पॉट की गईं. इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर का प्रोफेशनल सूट पहना हुआ था. प्रेग्रेंट सोनम को यूं आनंद आहूजा संग पोज देता देख हर किसी के चेहरे पर स्माइल थी. वहीं बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोनम भी काफी बदली-बदली नजर आईं. वैसे आप अर्जुन के रिएक्शन पर क्या कहना चाहेंगे?

Advertisement
Advertisement