scorecardresearch
 

अंशुला ने भाई के लिए किए कई सैक्रिफाइस, अर्जुन कपूर बोले- पेरेंट्स के बिना जिंदगी अधूरी

एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर से सवाल पूछा गया कि आखिर उनके सपने सच होने के पीछे किसका हाथ रहा है? एक्टर ने बहन अंशुला कपूर का नाम लेते हुए कहा कि उसने मेरे लिए काफी सैक्रिफाइस (त्याग) किए हैं. मैं जब फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहता था तो वह घर संभालती थी. ये हम दोनों के बीच की आपसी बात थी.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' रिलीज हो चुकी है. एक्टर वर्चुअल इंटरव्यू और फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर से सवाल पूछा गया कि आखिर उनके सपने सच होने के पीछे किसका हाथ रहा है? एक्टर ने बहन अंशुला कपूर का नाम लेते हुए कहा कि उसने मेरे लिए काफी सैक्रिफाइस (त्याग) किए हैं. मैं जब फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहता था तो वह घर संभालती थी. ये हम दोनों के बीच की आपसी बात थी. 

Advertisement

अंशुला ने किए कई त्याग
अर्जुन कपूर ने सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में कहा कि मैंने और मेरी बहन अंशुला ने बहुत सैक्रिफाइस किए हैं. हम दोनों ने चीजें समझीं और उस पर काम किया है. उसने अमेरिका में एक कोर्स किया, डिग्री हासिल की और भारत लौट आई, क्योंकि मैं अकेला महसूस न करूं. उसने मेरी और अपनी, दोनों की जिंदगी देखी. उस पर ध्यान दिया. वह घर संभालती थी, जिससे मैं काम कर सकूं. 

अर्जुन ने आगे कहा कि पेरेंट्स जब आपके आसपास नहीं होते हैं तो रहना काफी मुश्किल हो जाता है. एक बच्चे को जिम्मेदार बनना पड़ता है, जिससे दूसरा एन्जॉय कर सके. खुद को फ्री महसूस कर सके. गैर-जिम्मेदार बन सके और दुनिया देख सके, क्योंकि एक्टिंग करना मतलब दुनिया को टेक ऑन करना. आपको अलग जगह रहना पड़ता है, अलग समय में रहना पड़ता है तो ऐसे में मुझे लगता है या महसूस होता है कि उसने बहुत त्याग किए हैं. 

Advertisement

अर्जुन कपूर ने बताई अपनी तीनों बहनों की खासियत, जाह्नवी की इस बात से हैं इंप्रेस

खुद की परेशानियों से भाग रहे अर्जुन दूर
अर्जुन कपूर ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वह खुद की परेशानियों से दूर भाग रहे थे. अर्जुन कहते हैं कि मैं कई बार समस्याओं से दूर भागा हूं. जब मैंने अपनी मां को खोया, मैं घर पर नहीं रहना चाहता था, क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं ऐसा करता तो मैं बौखला जाता. मैंने छह फिल्में उस टाइम पर साइन कीं और मैं बस खुद को काम में व्यस्त रखने की कोशिश करता था. दिन-रात बस काम करने लगा था. 

अर्जुन कपूर के बॉलीवुड में 9 साल, बोले- 'अभी तो 90 सालों तक करना है काम'

एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह इस समय मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर मुंबई में साथ स्पॉट होते हैं. परिवार के साथ घुलना-मिलना करते हैं. कुछ महीनों पहले ही दोनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर वापस लौटे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement