बॉलावुड एक्टर अर्जुन कपूर बचपन से फूडी रहे हैं. उन्हें खाने-पीने का शौक रहा है. हाल ही में अर्जुन कपूर कुकिंग शो में गेस्ट बनकर आए. इन्होंने इस शो में डिश बनाई, साथ ही यह भी बताया कि अगर वह मलाइका अरोड़ा के लिए कुछ पकाएंगे तो वह कौन-सी डिश होगी? अर्जुन कपूर ने बताया कि मलाइका अरोड़ा को मीठा बहुत पसंद है.
बनाएंगे कुछ मीठा
अर्जुन कहते हैं कि मलाइका स्वीट टूथ हैं. उन्हें कुछ भी मीठा दे दो, वह काफी शौक से खाती हैं, इसलिए वह उनके लिए कुछ मीठा बनाएंगे. हालांकि, मलाइका अरोड़ा काफी फिट रहने पसंद करती हैं और हेल्दी डायट पर फोकस रखती हैं. ऐसे में अर्जुन ने कहा कि वह जो भी मीठा पकाएंगे, वह हेल्दी होगा, क्योंकि मलाइका फिटनेट फ्रीक हैं.
मालूम हो कि मलाइका और अर्जुन कपूर ने अपने रिलेशनशिप को लंबे वक्त तक सीक्रेट रखा. हालांकि, इनके सोशल मीडिया पोस्ट, डिनर डेट्स और आउटिंग्स से फैन्स को अंदाजा लग गया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लंबे वक्त तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं किया था. कुछ समय पहले ही इन्होंने पब्लिकली इस बात का खुलासा किया. दोनों ने रिलेशनशिप में रहने की बात जरूर कबूल की हो, लेकिन शादी को लेकर अभी दोनों में से किसी का कोई प्लान नहीं है.
अर्जुन कपूर ने बताई अपनी तीनों बहनों की खासियत, जाह्नवी की इस बात से हैं इंप्रेस
मलाइका संग शादी पर कही थी यह बात
अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मलाइका और वह दोनों ही क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हैं, लेकिन शादी का अभी दोनों में से कोई भी नहीं सोच रहा है. जब भी शादी की प्लानिंग करेंगे तो वह सभी को बताएंगे, जैसे रिलेशनशिप की बात पब्लिक की है.
बहन के साथ मिलकर अर्जुन कपूर ने की 30 हजार लोगों की मदद, जमा किए 1 करोड़ रुपये
अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. इनकी फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा इन्होंने फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग पूरी की है. यह सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. साथ ही अर्जुन 'एक विलेन रिटर्न्स' में भी नजर आने वाले हैं. इसमें यह जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी संग स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे.