scorecardresearch
 

83 के लिये Arjun Kapoor थे पहली पसंद, डायरेक्टर Kabir Khan ने बताया सच

इन दिनों 83 के डायरेक्टर कबीर खान फिल्म प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म  के लिये अर्जुन कपूर पहली पसंद थे. इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल देव की भूमिका के लिए उनके दिमाग में हमेशा से केवल रणवीर सिंह ही थे.

Advertisement
X
कबीर खान, अर्जुन कपूर
कबीर खान, अर्जुन कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 83 के लिये पहली पसंद थे अर्जुन कपूर!
  • कबीर खान ने बताया क्या है सच?
  • 83 में कपिल देव के किरदार में हैं रणवीर

इन दिनों हर एक फिल्मी फैन फिल्म 83 की रिलीज का इंतजार कर रहा है. 1983 में जीते गये वर्ल्ड कप की कहानी पर बनी फिल्म पर पूरे हिंदुस्तान की निगाहें हैं. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं, जो तस्वीरों और ट्रेलर में हु-ब-हू उन्हीं की तरह दिख रहे हैं. 83 में रणवीर सिंह का लुक देखने के बाद उनमें और कपिल देव में अंतर कर पाना बहुत मुश्किल है. फिल्म को लेकर एक चर्चा ये भी है. 83 के लिये रणवीर सिंह नहीं, बल्कि अर्जुन कपूर पहली पसंद थे. हांलाकि, अब सच सामने आ चुका है. कबीर खान ने खुद बता दिया है कि मार्केट में उड़ी अफवाहों का सच क्या है

Advertisement

क्या अर्जुन कपूर थे पहली पसंद 
इन दिनों 83 के डायरेक्टर कबीर खान फिल्म प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म  के लिये अर्जुन कपूर पहली पसंद थे. इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल देव की भूमिका के लिए उनके दिमाग में हमेशा से केवल रणवीर सिंह ही थे. इस बात के साथ कबीर खान ने रणवीर सिंह को लेकर उन सारी अफवाहों को खारिज कर दिया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk)

Film Wrap: अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा ने 2 दिन में कमाये 100 करोड़, सलमान ने किया 'जुम्मे की रात' गाने पर डांस

कबीर खान बताते हैं कि 'जब मुझसे ये फिल्म बनाने के लिये कहा गया, मेरे दिमाग में सिर्फ रणवीर ही थे. कबीर खान आगे कहते हैं कि आप उनकी पिछली 4 फिल्में देखें और आपको हर किसी में एक अलग इंसान दिखेगा. वो कहते हैं कि मुझे पता था कि रणवीर एक आइडल ऑप्शन होंगे. मैंने उनसे कहा कि ये एक जैसी दिखने वाली प्रतियोगिता नहीं है. आपको कपिल के व्यक्तित्व को जीने की जरूरत है.'

Advertisement

83 है बड़ी जिम्मेदारी
कबीर खान कहते हैं कि 83 उनके लिये बड़ी जिम्मेदारी है. वो कहते हैं कि अगर उन्होंने फिल्म को सही तरीके से नहीं बनाया, ये देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. आगे कबीर खान कहते हैं कि यही चीज रणवीर सिंह पर भी लागू होती है. अगर उन्होंने कपिल देव के कैरेक्टर को पर्दे पर सही नहीं उतारा, तो दर्शक उन्हें माफ नहीं करेंगे. 

Bigg Boss 15 में हलचल, Tejasswi Prakash बोलीं- मैं मां बनने वाली हूं, Umar Riaz के उड़े होश!

कबीर खान खुश हैं कि रणवीर सिंह ने फिल्म में शानदार तरीके से कपिल देव की भूमिका निभाई. वो कहते हैं कि रणवीर  ने कपिल देव जैसा दिखने के लिये काफी मेहनत की है. 

 

Advertisement
Advertisement