scorecardresearch
 

ड्रग्स केस: अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई आगिसिल्स गिरफ्तार, NCB ने तीसरी बार पकड़ा

एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई आगिसिल्स को ड्रग्स मामले में गोवा से गिरफ्तार किया है. मुंबई एनसीबी और गोवा एनसीबी के जॉइंट ऑपेरशन ने आगिसिल्स को गिरफ्तार किया. एनसीबी को आगिसिल्स के पास से कुछ मात्रा में चरस बरामद हुआ है जिसके बाद आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया.

Advertisement
X
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स, आगिसिल्स डेमेट्रिएड्स
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स, आगिसिल्स डेमेट्रिएड्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिर गिरफ्तार हुए आगिसिल्स डेमेट्रिएड्स
  • अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई हैं आगिसिल्स
  • तीसरी बार ड्रग्स केस में आया नाम

एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई आगिसिल्स को ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी वे ड्रग्स मामले में पुलिस के चंगुल में फंस चुके हैं. अब रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को तीसरी बार ड्रग्स मामले में पकड़ा गया है.  

Advertisement

अर्जुन की गर्लफ्रेंड का भाई गिरफ्तार

एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई आगिसिल्स को ड्रग्स मामले में गोवा से गिरफ्तार किया है. मुंबई एनसीबी और गोवा एनसीबी के जॉइंट ऑपेरशन ने आगिसिल्स को गिरफ्तार किया. एनसीबी को आगिसिल्स के पास से कुछ मात्रा में चरस बरामद हुआ है जिसके बाद आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun (@rampal72)

पहले भी अरेस्ट हुए हैं आगिसिल्स

एनसीबी के करीबी सूत्रों से पता चला है कि जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को लॉन्च किया और इस दौरान उनका मकसद उन ड्रग पेडलर्स को पकड़ना था जो अवैध ड्रग्स का सेवन करते थे और उसकी तस्करी करते थे. इसी दौरान एनसीबी ने आगिसिल्स को अरेस्ट कर लिया. इससे पहले पिछले साल ही इनका नाम सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में भी सामने आया था. 

Advertisement

सुशांत मामले में NCB की 23वीं गिरफ्तारी, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई हुआ अरेस्ट

सुशांत केस के बाद लाइमलाइट में आया मामला

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2020 में सुसाइड कर ली थी. इसके बाद से ही बॉलीवुड के ड्रग्स केस की पोल खुली. फिर एनसीबी ने केस में एंट्री मारी. इसके बाद तो सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जेल जाना पड़ा था. उनके अलावा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को भी इस मामले में अरेस्ट किया गया था. साथ ही दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत, सारा अली खान समेत इंडस्ट्री की कई दिग्गज एक्ट्रेस से एनसीबी ने पूछताछ की थी. 

 

Advertisement
Advertisement