बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. एक्टर अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना काफी पसद करते हैं. वे फैमिली संग ट्रिप पर जाना भी पसंद करते हैं और फोटोजो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अपनी बड़ी बेटी माहिका संग अर्जुन का बॉन्ड बेहद खास है. उन्होंने हाल ही में माहिका के जन्मदिन पर उनके साथ की कुछ फोटोज शेयर की हैं और हार्टफेल्ट नोट भी लिखा है.
अर्जुन ने किया बेटी को विश
अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर माहिका संग बिताए कुछ खूबसूरत तस्वीरों काो मर्ज कर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पिता-बेटी की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. पोस्ट शेयर करने के साथ अर्जुन ने कैप्शन में लिखा कि- और इस तरह से ये 20 साल की हो गई. मेरी छोटी सी राजकुमारी, तुम चाहें जितनी बड़ी हो जाओ मेरे लिए हमेशा उतनी ही छोटी रहोगी. तुम बहुत खूबसूरती से बड़ी हुई हो और अब इस नए डिकेड में भी तुम्हारे लिए आनंद और ढेर सारी खुशहाली इंतजार कर रही है. मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं मेरी माहू जान. वेग तुम्हारे साथ है. तुम जैसी हो वैसा होने के लिए शुक्रिया. 20वें जन्मदिन की बधाई.
अर्जुन के विश करने के बाद कई सारे सेलेब्स और फैंस ने माहिका को जन्मदिन की बधाई दी है. अर्जुन की गर्लफ्रेंड Gabriella ने माहिका को विश किया और हार्ट इमोजी शेयर किया. इसके अलावा दिव्या दत्ता ने लिखा- हैपी हैपी माहिका. प्रज्ञा कपूर ने लिखा- हैपी बर्थडे माहिका डार्लिंग. माहिका ने भी अपने पिता की विश पर रिप्लाई किया और लिखा- Aww, बहुत बहुत शुक्रिया. मैं भी आपसे बहुत प्यार करती हूं.
कपिल के शाम में फराह खान, बोलीं- मैं पब्लिक स्विमिंग पूल में जाउंगी तो भगा देंगे
कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं अर्जुन रामपाल
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन पिछली बार फिल्म पल्टन में नजर आए थे. जे पी दत्ता की इस मूवी में जैकी श्रॉफ और सोनू सूद भी थे. वहीं अब वे कंगना रनौत संग फिल्म धाकड़ में नजर आएंगे. वे अब्बास मस्तान की फिल्म मेंटहाउस का भी हिस्सा होंगे. वे पॉपुलर वेब सीरीज मनी हीस्ट के इंडियन एडॉप्शन थ्री मन्कीज में भी नजर आएंगे.