scorecardresearch
 

Kangana Ranaut के लिए लड़का ढूंढ रहे अर्जुन रामपाल, बोले- मैं जानता हूं कौन उनके काबिल

कंगना रनौत का कहना रहा कि सोसायटी ही है जो अर्जुन के बयानों पर ध्यान नहीं देती है. अर्जुन भी काफी कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स देते हैं. कंगना ने खुलासा किया कि अर्जुन रामपाल ने एक लीडिंग फिल्ममेकर को नोज ट्रिमर दिया था, क्योंकि वह उनके नोज हेयर को देखकर काफी खराब महसूस कर रहे थे.

Advertisement
X
धाकड़
धाकड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 मई को रिलीज हो रही है 'धाकड़'
  • कंगना और अर्जुन की नजर आएगी जोड़ी
  • कंगना का दिखेगा स्पाई अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में इनकी फिल्म 'धाकड़' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. तभी से एक्ट्रेस चर्चा में आई हुई हैं. फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस का बेबाकपन साफ नजर आ रहा है. मशीन गन्स से लेकर बेहतरीन एक्शन देखा गया है. एक इंटरव्यू में कंगना रनौत का कहना रहा कि उनके को-स्टार अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) उतने ही कॉन्ट्रोवर्शियल हैं, जितने की वह रही हैं. हालांकि, वह बात अलग है कि उनकी तरह अर्जुन सुर्खियों में नहीं आते हैं, लेकिन अर्जुन भी कुछ कम कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स नहीं देते हैं. 

Advertisement

कंगना-अर्जुन हुए रूबरू
आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ कंगना रनौत का कहना रहा कि सोसायटी ही है जो अर्जुन के बयानों पर ध्यान नहीं देती है. अर्जुन भी काफी कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स देते हैं. कंगना ने खुलासा किया कि अर्जुन रामपाल ने एक लीडिंग फिल्ममेकर को नोज ट्रिमर दिया था, क्योंकि वह उनके नोज हेयर को देखकर काफी खराब महसूस कर रहे थे. कंगना का कहना रहा कि अर्जुन कभी भी कुछ भी कर सकते हैं. 

Dhaakad के टीजर में दिखा क्वीन Kangana Ranaut का धाकड़ अंदाज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कंगना ने कहा कि अर्जुन मुझे लगता है कि काफी धाकड़ और कॉन्ट्रोवर्शियल हैं. वह जो कहना चाहते हैं, वह कहते हैं. वह जो करना चाहते हैं, वह करते हैं, लेकिन इनके बारे में कभी कोई बुरा नहीं छापता. इसपर अर्जुन ने रिप्लाई करते हुए कहा कि मैं प्यार से बोलता हूं, कंगना थोड़े धाकड़ स्टाइल में बोल देती है. अर्जुन रामपाल आजकल कंगना रनौत के लिए एक अच्छा लड़का खोज रहे हैं. अर्जुन का कहना है कि कंगना काफी अच्छी एक्ट्रेस हैं. भगवान से डरती हैं और योग करती हैं. मैं जितना कंगना के बारे में जानता हूं, कोई नहीं जानता. मैं तो यह भी बता दूंगा कि कौन कंगना के काबिल है. 

Advertisement

Bigg Boss से हो रही थी तुलना, जानें क्यों हिट रहा Kangana Ranaut का शो 'लॉक अप'?

कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' में नजर आने वाले हैं. 20 मई को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. कंगना रनौत को आखिरी बार फिल्म 'थलाइवी' में देखा गया था. यह फिल्म पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी. यह जे जयललिता की बायोपिक पर आधारित थी. वहीं, अर्जुन रामपाल की बात करें तो हाल ही में इन्हें वूट सेलेक्ट की सीरीज 'द लंदन फाइल्स' में देखा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement