scorecardresearch
 

'मधुमक्खी ने डंक मारा है क्या?' अर्जुन रामपाल की पार्टनर Gabriella ने यूजर को दिया करारा जवाब

गैब्र‍िएला के इस वीड‍ियो पर यूजर ने लिखा था- 'तुम्हारे होंठ ऐसे लग रहे हैं जैसे मधुमक्खी ने डंक मारा हो. हाहाहा, तुम लोग मधुमक्खी का डंक खाए ब‍िना क्यों अच्छा महसूस नहीं कर सकते!' यूजर के इस बेहूदा मजाक पर गैब्र‍िएला ने अपने होठों की खूबसूरती का जिक्र करते हुए यूजर को करारा जवाब दिया.

Advertisement
X
अर्जुन रामपाल-गैब्र‍िएला डिमिट्र‍िएड्स
अर्जुन रामपाल-गैब्र‍िएला डिमिट्र‍िएड्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूजर ने अर्जुन रामपाल की पार्टनर को किया ट्रोल
  • गैब्रिएला ने भी यूजर की कर दी बोलती बंद

अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्र‍िएला डिमिट्र‍िएड्स अपने लुक को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. लोग अक्सर उनके होठों पर कमेंट्स करते हैं. पिछले दिनों एक यूजर ने गैब्र‍िएला के स्क‍िन केयर वीड‍ियो पर उन्हें ट्रोल करने की कोश‍िश की थी. यूजर ने गैब्र‍िएला के होठों का मजाक उड़ाया था. लेकिन गैब्र‍िएला भी कहां चुप रहने वाली थीं. उन्होंने यूजर को जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी. 

Advertisement

गैब्र‍िएला के इस वीड‍ियो पर यूजर ने लिखा था- 'तुम्हारे होंठ ऐसे लग रहे हैं जैसे मधुमक्खी ने डंक मारा हो. हाहाहा, तुम लोग मधुमक्खी का डंक खाए ब‍िना क्यों अच्छा महसूस नहीं कर सकते!' यूजर के इस बेहूदा मजाक पर गैब्र‍िएला ने अपने होठों की खूबसूरती का जिक्र करते हुए यूजर को करारा जवाब दिया. गैब्र‍िएला ने लिखा 'LOL दरअसल मैंने मधुमक्खी से कोई डंक नहीं लिया है, ये मेरे नैचुरल होंठ हैं.' गैब्र‍िएला के इस रिप्लाई के बाद यूजर ने दोबारा कुछ नहीं कहा. 

Tiger Shroff का हैरान कर देने वाला डेडलिफ्ट, उठाया 220 kg का भार 

गैब्र‍िएला इंस्टा कमेंट सेक्शन

पहले भी ट्रोल करने वाले को जवाब दे चुकी हैं गैब्रिएला 

गैब्र‍िएला पहले भी कई दफा लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं. एक बार एक यूजर ने गैब्रिएला की फोटो पर लिखा था 'U r the paradigm of a shallow lifestyle' आसान भाषा में कहें 'बेकार लाइफस्टाइल'. इसपर अर्जुन की पार्टनर ने भी यूजर की हंसी उड़ाते हुए लिखा 'बधाई हो, तुम्हें शब्दकोष (Dictionary) मिल गया.'  गैब्रिएला यूं तो हर यूजर को जवाब नहीं देतीं पर कई बार जब अति हो जाती है तो उनका रिप्लाई भी देखने लायक होता है. 

Advertisement

घर जाते हुए Karan Kundrra की आंखों में दिखे आंसू, BB पर भड़के फैंस बोले- कम से कम इन्हें ही जीता देते

गैब्रिएला और अर्जुन पिछले काफी समय से एक साथ हैं. दोनों का एक बेटा अर‍िक है. दोनों ही एक-दूसरे को हर कदम पर सपोर्ट करते नजर आए हैं. कपल की वेकेशन फोटोज भी चर्चा में रहती हैं.  

 

Advertisement
Advertisement