फिल्म इंडस्ट्री में सेलेब्स के बीच अकसर ही जुबानी जंग होती रहती है. कई बार वो कुछ ऐसा कह देते हैं जिससे किसी दूसरे की फीलिंग्स हर्ट होती हैं. इस बार इस निशाने पर एक्टर अरशद वारसी हैं. हाल ही में उन्होंने कल्कि 2898 एडी में प्रभास की एक्टिंग को लेकर टिप्पणी की थी. उनके मुताबिक प्रभास किसी जोकर जैसे लगे. ये बात फिल्म मेकर अजय भुपति को रास नहीं आई. उन्होंने अरशद पर अपना गुस्सा उतारा है.
अरशद को हुई जलन
RX 100 और मंगलवारम जैसी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाने जानेवाले डायरेक्टर अजय भुपति ने अरशद की राय को जलन की भावना से जोड़ा है. अजज ने अरशद पर गुस्सा उतारा और साथ ही प्रभास की जमकर तारीफ की है.
अजय ने अपने x पोस्ट में लिखा- प्रभास वो व्यक्ति हैं जिसने भारतीय सिनेमा को इंटरनेशनल ऑडियन्स तक पहुंचाने के लिए अपना सबकुछ दिया है. और वो कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. वो हमारे देश का गौरव हैं. हम आपकी आंखों में उस फिल्म, उस पर होने वाली जलन को देख सकते हैं, क्योंकि आप फीके पड़ गए हैं और कोई भी आपकी ओर ध्यान नहीं देता.
अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए डायरेक्टर ने आगे कहा- अपनी राय व्यक्त करने की एक सीमा होती है और एक तरीका होता है. ऐसा लगता है कि आपने उसके बारे में जो कहा है, वो आप ही हैं.
अरशद ने प्रभास को कहा था जोकर
बता दें, अरशद ने अनफिल्टर्ड विद समधीश के पॉडकास्ट में कल्कि फिल्म पर अपनी राय दी थी. अरशद ने अमिताभ बच्चन की तो तारीफ की थी लेकिन प्रभास की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाते हुए कहा था- प्रभास, मैं वाकई बहुत दुखी हूंय वो जोकर जैसा क्यों था? क्यों? मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं. मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं. तुमने क्या कर दिया, मैं कभी नहीं समझ सकता कि वो ऐसा क्यों करते हैं.
बात करें कल्कि 2898 एडी फिल्म की तो इसमें प्रभास-अमिताभ के साथ दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी भी थीं. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी महाभारत से ली गई थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.