scorecardresearch
 

अरशद वारसी ने भेजी 'घटिया' तस्वीरें, फिर भी जया बच्चन ने नहीं लिया ऑडिशन, इस वजह से दिया डेब्यू का मौका

अरशद ने बताया कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलने में कैसे जया का बहुत बड़ा हाथ था. अरशद ने कहा कि उन्होंने अपनी घटिया तस्वीरें भेजी थीं और फिर भी जया बच्चन ने उन्हें बिना ऑडिशन डेब्यू का मौका दिया था. उन्होंने बताया कि लंबे समय बाद जब वो जया बच्चन से मिले और उन्हें पर्सनली जानने लगे फिर इस बारे में उनसे सवाल किया.

Advertisement
X
अरशद वारसी, जया बच्चन
अरशद वारसी, जया बच्चन

बॉलीवुड ऑडियंस के फेवरेट एक्टर्स में से एक अरशद वारसी ने फिल्म 'तेरे मेरे सपने' (1996) से अपना डेब्यू किया था. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में सर्किट के रोल से खूब पॉपुलर हुए अरशद वारसी ने अब अपने एक्टिंग करियर में जया बच्चन के रोल को लेकर बात की है. 

Advertisement

अरशद ने बताया कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलने में कैसे जया का बहुत बड़ा हाथ था. बता दें, अरशद की पहली फिल्म 'तेरे मेरे सपने' को अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL ने प्रोड्यूस किया था. इसमें अरशद वारसी के साथ चंद्रचूड़ सिंह, प्रिया गिल और सिमरन ने भी काम किया था. 

खराब तस्वीरों के बाद भी मिल गई पहली फिल्म 
अरशद वारसी ने 'लॉन्ग ड्राइव विद मिस्टर फैसू' शो पर जया बच्चन पर बात करते हुए कहा, 'वो महिला अनबिलिवेबल है. मेरी तस्वीरें देखने के बाद, उन्हें यकीन था कि ये लड़का एक्टिंग कर सकता है. जबकि असल में, मैंने कभी एक्टिंग नहीं की थी. उन्होंने मेरा स्क्रीन टेस्ट भी नहीं लिया था. उन्होंने बस मेरी फोटोज देखीं. लेकिन मुझे नहीं समझ आया कि उन्होंने मुझे फिल्म में लिया क्यों. मैंने घटिया फोटोज भेजी थीं क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे.' 

Advertisement

इस वजह से चुने गए थे अरशद वारसी 
अरशद ने बताया कि लंबे समय बाद जब वो जया बच्चन से मिले और उन्हें पर्सनली जानने लगे तो उन्होंने इस बारे में उनसे सवाल किया. वारसी ने बताया, 'मैंने उनसे पूछा- 'जया जी सच बताइये, आपने मुझे फिल्म में क्यों कास्ट किया?' तो उन्होंने बताया, 'हमारे पास 36 फोटोज आई थीं और उन सभी में बस तुम्हारे एक्सप्रेशन अलग थे. तुम कैमरा से डरे नहीं हुए थे और तुम किसी को इम्प्रेस करने में भी इंटरेस्टेड नहीं थे.' 

अरशद वारसी पहले भी कह चुके हैं कि उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी. लहरें के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैंने कभी एक्टर बनने का नहीं सोचा था. ये मेरे लिए काफी बड़ा सरप्राइज था. मैंने ये चांस लिया और एक दोस्त ने कुछ बचकानी तस्वीरें ली थीं. वो तस्वीरें मिसेज बच्चन तक पहुंच गईं. उन्होंने ये देखीं और कहा कि इस लड़के को साइन कर लो.' 

अरशद की फिल्मों की बात करें तो वो अब अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'वेलकम 3' में नजर आएंगे. इसके अलावा वो अक्षय कुमार के ही साथ 'जॉली एलएलबी 3' फिल्म पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें दोनों कोर्ट में फेस-ऑफ करते दिखेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement