scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन की कंपनी ने दिया था Arshad Warsi को इंडस्ट्री में ब्रेक, फिर कैसे मिलना बंद हुआ काम

अरशद वारसी ने बिना झिझके अमिताभ बच्चन का नाम लिया. अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से अरशद वारसी को साल 1996 में फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
अरशद वारसी
अरशद वारसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन्स में हैं अरशद व्यस्त
  • अक्षय संग शेयर करेंगे स्क्रीन
  • डेब्यू फिल्म के बारे में दी जानकारी

बॉलीवुड के सबसे एंटरटेनिंग एक्टर अरशद वारसी आजकल अपनी आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन्स में बेहद व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में अरशद वारसी, अक्षय कुमार और कृति सेनन संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में एक पंच लाइन खूब मशहूर हो रही है, वह है "मुझे भाई नहीं, गॉडफादर बोलते हैं". हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरशद वारसी से इंडस्ट्री में उनके गॉडफादर के बारे में सवाल किया गया. 

Advertisement

अरशद वारसी ने बताया किस्सा
अरशद वारसी ने बिना झिझके अमिताभ बच्चन का नाम लिया. अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से अरशद वारसी को साल 1996 में फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से लॉन्च किया गया था. अरशद वारसी की यह डेब्यू फिल्म थी. अरशद वारसी ने जब कहा कि डेब्यू फिल्म के बाद प्रोड्यूसर्स ने उन्हें काम देना बंद कर दिया था और उन्हें बीच मझधार में छोड़ दिया था तो यह सुनना सभी फैन्स और ऑडियन्स के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा. किसी ने भी अरशद वारसी को सपोर्ट नहीं क‍िया था.

The Kapil Sharma Show में Bachchan Pandey का प्रमोशन, हंसी का रंग जमाएंगे अक्षय कुमार

अरशद वारसी ने कहा, "मैं कहूंगा मिस्टर ब‍िग बी (अमिताभ बच्चन) मैंने अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड से की थी. जॉय ऑगस्टीन मुझे इस प्रोफेशन में लेकर आए थे. उसके बाद उन्होंने मुझे छोड़ दिया. अकेला रहा. मैं नहीं जानता कि मैं उन्हें क्या कहूं, गॉडफादर या क्या, मैं नहीं जानता." टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में अरशद वारसी ने पूरा मामला बताया. 

Advertisement

अरशद वारसी का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस, बोले- 'ऐसी बॉडी तो John Cena की भी नहीं'

एबीसीएल, बिग बी का बिजनेस वेंचर है. साल 1995 में एक्टर ने इस बिजनेस की शुरुआत की थी, उसके बाद यह बैंक्रप्ट होता चला गया. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार ने अरशद वारसी संग लड़ाई की अफवाह पर भी विराम लगाया. उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि अरशद वारसी हर किसी के साथ जल्दी से घुलते-मिलते नहीं हैं. खासकर उन लोगों के साथ, जिसके साथ यह काम करते हैं. आजतक जितने भी लोगों के साथ अरशद वारसी ने काम किया है, सभी के साथ इनके रिश्ते अच्छे हैं. वहीं, कपिल शर्मा और अपने बीच की बात पर एक्टर ने कहा कि हम दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. जो भी न्यूज में चीजें आई थीं, वह बनी-बनाई कहानियां थीं. 

 

Advertisement
Advertisement