scorecardresearch
 

KRK पर भड़कीं अर्शी खान, बोलीं- 'यह सब चीप पब्लिसिटी के लिए किया'

अर्शी खान ने कहा कि उन्होंने कमाल आर खान से सलमान खान से माफी मांगने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. KRK पर सलमान खान द्वारा मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
अर्शी खान
अर्शी खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्शी खान: KRK मांगे सलमान से माफी
  • अर्शी ने सलमान से मांगी मदद

अर्शी खान को कौन नहीं जानता. अर्शी को बिग बॉस 14 में चैलेंजर के रूप में देखा गया था जहां उन्होंने सभी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. मालूम हो, अर्शी शो के होस्ट और बॉलीवुड के शानदार एक्टर सलमान खान की बहुत इज्जत करती हैं. अब अर्शी खान ने कहा कि उन्होंने कमाल आर खान से सलमान खान से माफी मांगने के लिए कहा है लेकिन उन्होंने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. KRK पर सलमान खान द्वारा मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

अर्शी खान: KRK मांगे सलमान से माफी   

लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में अर्शी ने कहा, "KRK ने ये सब चीप पब्लिसिटी के लिए किया है जिसे वह एंजॉय भी कर रहे हैं. मैंने उनसे बात की थी और उनसे सलमान साहब से माफी मांगने को कहा था लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी. मैं सचमुच अपसेट हो जाती हूं जब लोग सलमान खान को नीचा दिखाने के इरादे से उनकी ओर इशारा करते हैं." 

बता दें, KRK ने दावा किया था कि सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की नेगेटिव रिव्यू के लिए उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है. हालांकि, सलमान के वकीलों का कहना है कि मानहानि का मुकदमा भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के जवाब में है. शुरू में अपने करियर को नष्ट करने की कसम खाने के बाद, KRK ने पिछले महीने कहा था कि उन्होंने अपने YouTube चैनल से सलमान के बारे में सभी वीडियो हटा दिए, क्योंकि वह उन्हें 'चोट' नहीं देना चाहते.

Advertisement

Harbhajan Singh-Geeta Basra Baby: दूसरी बार मां बनीं हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा, दिया बेटे को जन्म

अर्शी ने सलमान से मांगी मदद 

आपको बता दें फिलहाल अर्शी अपने शो आएंगे तेरे सजना के सीजन 1 के स्वयंवर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अर्शी के फैंस उनके शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक अर्शी खान ने सलमान खान से भी मदद मांगी थी. 

शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस

उन्होंने कहा था कि वे उन्हें अच्छा जीवनसाथी चुनने में मदद करें. उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि सलमान साहब को शो में एक दूल्हा खोजने में मेरी मदद करनी चाहिए. वह एकमात्र व्यक्ति हैं, जिन्होंने मुझे बढ़ने और सफल होने में मदद की है. उन्होंने मुझे 'बिग बॉस' पर जीवन भर का सबक दिया है.

 

Advertisement
Advertisement