scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor की 'रामायण' के सेट से तस्वीरें Leak, दशरथ बने अरुण गोविल-कैकयी के रोल में लारा का लुक रिवील

फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे. बड़े पैमाने पर बन रही इस फिल्म के सेट्स से कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं. तस्वीरों में टीवी के राम कहलाने वाले एक्टर अरुण गोविल को राजा दशरथ के रूप में देखा जा सकता है. वहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता कैकयी के लुक में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
'रामायण' में रणबीर कपूर
'रामायण' में रणबीर कपूर

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे. बड़े पैमाने पर बन रही इस फिल्म के सेट्स से कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं. तस्वीरों में टीवी के राम कहलाने वाले एक्टर अरुण गोविल को राजा दशरथ के रूप में देखा जा सकता है. वहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता कैकयी के लुक में नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें ट्विटर पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.

Advertisement

रामायण के सेट से वायरल फोटोज

असल में 'रामायण' के सेट से तस्वीरें जूम टीवी के हाथ आई हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इन तस्वीरों में अरुण गोविल को लंबे बाल-दाढ़ी के साथ मुकुट पहने देखा जा सकता है. उनका लुक काफी बूढ़े दिखने वाले राजा दशरथ का है. एक तस्वीर में गोविल के साथ दो छोटे बच्चों को भी देखा जा सकता है, जो भगवान राम और लक्ष्मण के बाल रूप माने जा रहे हैं.

वहीं लारा दत्ता को पर्पल कलर की साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहने देखा जा सकता है. उनके साथ एक्ट्रेस शीबा चड्ढा को भी देखा जा सकता है. शीबा मैरून आउटफिट पहने हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि वो मंथरा के रोल में हो सकती हैं. 'रामायण' का सेट राजा दशरथ के महल जैसा बना हुआ है. उसमें अरुण गोविल और लारा दत्ता घूमते और बात करते दिख रहे हैं. दोनों एक्टर्स के आसपास फिल्म के क्रू के लोग भी हैं. एक तस्वीर में डायरेक्टर नितेश तिवारी को देखा जा सकता है.

Advertisement

From the sets of Ramayana 💥💥#Yash #ToxicTheMovie #Ramayana#RanbirKapoor pic.twitter.com/o3f5HdxA26

रणबीर कर रहे खास तैयारी

फरवरी में रिपोर्ट्स आई थीं कि एक्टर रणबीर कपूर फिल्म 'रामायण' के लिए वॉयस और डिक्शन ट्रेनिंग लेंगे. इस फिल्म के लिए एक्टर पहले से ही काफी मेहनत कर रहे हैं. इंडिया टुडे को एक सूत्र ने बताया था, 'रणबीर की अपनी एक बैरीटोन और लाइंस बोलने का तरीका है. अगर आप अपनी आंखें बंद करके भी डायलॉग सुनो तो आप रणबीर की आवाज को पहचान सकते हो. रामायण में नितेश तिवारी चाहते हैं कि रणबीर अपने पुराने किरदारों से अलग सुनाई दें. कुछ नया करने के इस प्रोसेस को रणबीर भी काफी पसंद कर रहे हैं.'

रणबीर कपूर इस फिल्म में राम भगवान का रोल निभाएंगे. तो वहीं साउथ स्टार साई पल्लवी मां सीता के रोल में नजर आने वाली हैं. केजीएफ स्टार यश, 'रामायण' में रावण के रोल में हैं. खबर है कि एक्ट्रेस साक्षी तंवर को मंदोदरी का रोल ऑफर किया गया है. साथ ही बॉबी देओल को कुंभकर्ण और विजय सेतुपति को विभीषण का रोल ऑफर हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement