scorecardresearch
 

Happy Birthday Arun Govil: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अरुण गोविल, कैसे मिला राम का रोल?

रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल आज यानी कि 12 जनवरी को अपने जन्मदिन पर 64 साल के हो चुके हैं. आज भी उनके फैंस उन्हें भगवान राम का स्वरूप ही मानते हैं. आइये जानते हैं उनका जीवन बदलने वाला भगवान राम का रोल उन्हें कैसे मिला.

Advertisement
X
अरुण गोविल
अरुण गोविल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामायण के साथ की हैं बॉलीवुड फिल्में
  • एक्ट्रेस से ही की शादी
  • सिगरेट पीने की आदत की वजह से मिला था रिजेक्शन

80's के मोस्ट पोपुलर शो रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल आज 64 साल के हो चुके हैं. सालों पहले भगवान राम की भूमिका निभाई और आज भी लोग उन्हें भगवान राम के स्वरूप में ही देखते हैं. एक शो के दौरान अरुण गोविल ने बताया था कि जब वह सड़कों पर निकला करते थे तब लोग उन्हें राम कहकर उनके पैर छूने लगते थे.

Advertisement

कहा से की थी एक्टिंग की शुरुआत

क्या आप जानते हैं अरुण ने भगवान राम के रोल से पहले भी कई फिल्मों में अभिनय किया हुआ है. अरुण ने फिल्मी दुनिया में कदम अपनी भाभी की वजह से रखा था. अरुण की भाभी तब्बसुम ने उन्हें इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर ताराचंद बड़जात्या से मिलवाया था. राम का रोल करने से पहले अरुण ने 1977 में पहली फिल्म से अपना डेब्यू कर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद उनकी फिल्म सावन को आने दो ब्लॉकबस्टर रही. टीवी और बॉलीवुड के साथ-साथ अरुण गोविल ने भोजपुरी, बंगाली, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर अपनी पहचान बनाई है.  

'मेरी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव, अगर बिग बॉस बुलाते हैं, तो रेडी हूं': विशाल कोटियन 

कैसे मिला था अरुण को भगवान राम का रोल

अरुण गोविल ने कई किरदार निभाए हुए हैं. लेकिन वह अपनी राम की छवि को मिटा नहीं पाए . सालों से उन्हें इसी रूप में जाना जाता है. एक इंटरव्यू के दौरान अरुण ने बताया कि वह रामानंद सागर से मिलने गए जब रामायण के ऑडिशन चल रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें राम या लक्ष्मण की भूमिका के लिए चुना जाने वाला था. अरुण ने ठान लिया था कि वे राम का ही रोल करेंगे.  हालांकि उसके बाद सामने से उन्हें रिजेक्शन मिल गया, कुछ दिनों बाद वापस कॉल आया और रामानंद सागर ने कहा कि हम लोगों को आपके जैसा राम नहीं मिलेगा.

Advertisement

Hindi News मनोरंजन टीवी Feedback टीवी Ada Khan से लेकर Shaheer Sheikh तकः जब टीवी स्टार्स ने ठुकराया फिल्म का ऑफर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

शुरुआत में क्यों मिला था राम को रिजेक्शन

रामानंद सागर का मानना था कि भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर की छवि एक दम सरल और अच्छी होनी चाहिए. और उस वक्त अरुण गोविल को सिगरेट पीने की आदत थी. इसीलिए डायरेक्टर द्वारा उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. अरुण गोविल इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड थे इसीलिए उन्होंने तब से ही सिगरेट पीना एक दम बंद कर दिया था, जिसके बाद उन्हें यह रोल मिल गया था. 

करोड़ों की प्रोपर्टी के मालिक हैं अरुण गोविल

कई मीडिया पोर्टल के अनुसार अरुण गोविल की कुल संपत्ति लगभग $ 5 मिलियन है, जो कि कुल मिलाकर ₹38 करोड़ से भी ज्यादा है. इस शो के साथ साथ अरुण ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में भी काम किया हुआ है जिससे उन्होंने पैसा कमाया है. 

कौन हैं अरुण गोविल की रियल लाइफ सीता

अरुण गोविल के साथ सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया को लोगों ने उनकी पत्नी माना हुआ था, लेकिन असल में अरुण की शादी एक्ट्रेस श्रीलेखा से हुई थी. श्रीलेखा ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है. सुपरस्टर धमेंद्र, मुकेश खन्ना, गजेंद्र चौहान के साथ हिम्मतवार में काम किया हुआ है.

Advertisement

लॉकडाउन में फिर छाए अरुण गोविल

साल 2021 में लॉकडाउन के दौरान रामायण सीरियल को दोबारा प्रसारित किया गया, सभी लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई और अरुण गोविल को लोग फिर से याद करने लगे. सोशल मीडिया, न्यूज पोर्टल पर चारों तरफ अरुण गोविल ही नजर आ रहे थे. तबसे अरुण गोविल की फैन फॉलोइंग और बढ़ती नजर आई. 

 

 

Advertisement
Advertisement