scorecardresearch
 

Aruna Irani ने खोला पति कुकू कोहली का राज, बोलीं 'नहीं पता था कि वे शादीशुदा हैं'

अरुणा और कुकू कोहली ने 1990 में शादी रचाई थी. उस वक्त वे 40 साल की थीं. कुकू संग फिल्मों के सेट पर अरुणा की खूब लड़ाई होती थी. पर धीरे-धीरे उनकी लड़ाई प्यार में बदल गई. उन्होंने बताया- 'जब हम मिले तो उन्होंने मुझे ये भी नहीं बताया कि उनकी शादी हो चुकी थी और इसल‍िए मैं उनके प्यार में पड़ गई.

Advertisement
X
अरुणा ईरानी
अरुणा ईरानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरुणा ईरानी ने पत‍ि कुकू के बारे में की बात
  • 'जब प्यार हुआ तब नहीं पता था वे शादीशुदा हैं'

हिंदी सिनेमा में अपने निगेट‍िव रोल्स की वजह से मशहूर वेटेरन एक्ट्रेस अरुणा ईरानी को कौन नहीं जानता. अरुणा आज भी टीवी शोज में सक्रिय हैं. अरुणा की प्रोफेशनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है, पर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है. अरुणा ने अपने पत‍ि के बारे में ऐसा ही एक राज बताया जिससे कभी खुद अभ‍िनेत्री भी अनजान थीं. 

Advertisement

झगड़े से शुरु हुई अरुणा-कुकू की लव-स्टोरी

अरुणा और कुकू कोहली ने 1990 में शादी रचाई थी. उस वक्त वे 40 साल की थीं. कुकू संग फिल्मों के सेट पर अरुणा की खूब लड़ाई होती थी. पर धीरे-धीरे उनकी लड़ाई प्यार में बदल गई. टाइम्स ऑफ इंड‍िया से बात करते हुए अरुणा ने बताया- 'हमारी मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी जिसमें हम दोनों साथ काम कर रहे थे. उस फिल्म के समय वे सेट पर सभी को धर्मेंद्र जी के आने तक इंतजार करवाते थे. और मुझे उनपर (कुकू) बहुत गुस्सा आता था, क्योंक‍ि मैं दूसरी फिल्मों में भी काम कर रही थी. तो हमने लव-हेट रिलेशनश‍िप से शुरुआत की. मैं उनपर बहुत गुस्सा करती थी और वे मुझे मनाते थे. उस चक्कर में कैसे लफड़ा हो गया समझ नहीं आया.'

Advertisement

बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक डेट पर क्या खाना पसंद करती हैं Malaika Arora? जानकर चौंक जाएंगे

लोगों की किस हरकत पर भड़कीं Rakhi Sawant? बोलीं 'कान के नीचे ऐसा तमाचा मारूंगी'

उन्होंने अपनी बाती जारी रखते हुए कहा- 'जब हम मिले तो उन्होंने मुझे ये भी नहीं बताया कि उनकी शादी हो चुकी थी और इसल‍िए मैं उनके प्यार में पड़ गई. तो इस कारण हमारे रिलेशनश‍िप पर बात करना अच्छा नहीं लगता था, क्योंक‍ि उनकी एक पत्नी थी और बेट‍ियां भी. आज मैं ये बात कर रही हूं क्योंक‍ि उनकी (कुकू की) पहली पत्नी का कुछ महीनों पहले देहांत हो गया है.'

कुकू ने पहली पत्नी से नहीं लिया था तलाक 

इससे पहले एक इंटरव्यू में अरुणा ने बताया था कि कुकू ने उनसे शादी के वक्त अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं लिया था. इसके बावजूद अरुणा और कुकू की शादी हुई और सब कुछ शांत‍ि से सुलझ गया. अरुणा ने कभी बच्चे ना करने का फैसला भी उसी वक्त किया था. 

 

Advertisement
Advertisement