scorecardresearch
 

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री का पोता है जिस्म 2 का ये हीरो, इस एक्टर से प्रेरित होकर फिल्मों में रखा कदम

फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख इसका एक अच्छा उदाहरण हैं. इसके अलावा एक नाम है जिस्म 2 फेम एक्टर अरुणोदय सिंह का. वे कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनका परिवार कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखता है.

Advertisement
X
अरुणोदय सिंह
अरुणोदय सिंह

जैसे क्रिकेट का बॉलीवुड के साथ गहरा संबंध रहा है वैसे ही राजनीति का भी बॉलीवुड के साथ नाता बहुत पुराना है. कई सारे एक्टर्स ऐसे रहे जिन्होंने एक्टिंग छोड़ राजनीति ज्वाइन की. मगर राजनेताओं के परिवार से भी ताल्लुक रखने वाले लोगों ने बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया. फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख इसका एक अच्छा उदाहरण हैं. इसके अलावा एक नाम है जिस्म 2 फेम एक्टर अरुणोदय सिंह का. वे कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनका परिवार कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखता है.

Advertisement

अरुणोदय सिंह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते हैं. उनके पिता अजय सिंह भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं और मध्यप्रदेश में बड़ा नाम हैं. अरुणोदय ने बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम, पिज्जा, मिस्टर एक्स, जिस्म 2, मिर्च, उंगली, मैं तेरा हीरो, मोहनजोदाड़ो, लव पर स्क्वायर फिट और ब्लैकमेल जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्मों में वे भले ही छोटे रोल्स में नजर आते हैं मगर अपने सधे हुए अभिनय से वे एक खास प्रभाव छोड़ते हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arunoday Singh (@sufisoul)

हॉलीवुड के इस महान एक्टर ने बदल दी जिंदगी

अरुणोदय ने विदेश से पढ़ाई की है.  वे Brandeis University से पढ़े हुए हैं. इस दौरान वे प्लेज में पार्टीसिपेट किया करते थे. यहीं से उनका रुझान एक्टिंग की तरफ बढ़ा. एक दफा अरुणोदय ने मशहूर हॉलीवुड एक्टर मार्लेन ब्रॉन्डो की फिल्म ऑन द वाटरफ्रंट देखी. वे उनके एक्टिंग से इतना प्रभावित हुए कि ठान लिया की जीवन में एक्टर ही बनना है. न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से उन्होंने एक्टिंग का कोर्स भी किया. साल 2018 में वे इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल में नजर आए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement