scorecardresearch
 

Arya 2 trailer का इंतजार कर रहे सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड, किया ये कमेंट

Arya 2 trailer : सुष्मिता सेन की आगामी फिल्म आर्या 2 के ट्रेलर का इंतजार जितना उनके फैंस को है उतना ही एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को है. रोहमन ने स्टोरी शेयर कर फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है.

Advertisement
X
फैंस के साथ साथ सुष्मिता के पार्टनर भी हैं आर्या 2 के लिए एक्साइटेड, कल होगा आर्या 2 का ट्रेलर रिलीज
फैंस के साथ साथ सुष्मिता के पार्टनर भी हैं आर्या 2 के लिए एक्साइटेड, कल होगा आर्या 2 का ट्रेलर रिलीज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्या 2 का ट्रेलर कल होगा रिलीज
  • बॉयफ्रेंड रोहमन है एक्साइटेड
  • सुष्मिता ने शेयर किया पोस्टर

Arya 2 trailer: राम माधवनी द्वारा निर्देशित आर्या के सीजन वन में सुष्मिता सेन ने अपनी शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीता था. अब सीजन 2 के ट्रेलर और रिलीज का दर्शकों को कई दिनों से इंतजार है . हालांकि उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि 25 नवंबर को आर्या 2 का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. सुष्मिता ने एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है जिसमें उनके पार्टनर रोहमन भी शामिल हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटा सा पोस्टर वीडियो शेयर कर बताया कि ट्रेलर जल्द आने वाला है. सुष्मिता ने पोस्ट शेयर कर लिखा #trailercoming #AARYA2 👊😍💃🏻
The sherni is back! 🦁 Sabko batao! Be a share-ni 😉😄❤️

 

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: प्र‍ियंका की शादी का रूल फॉलो करेंगे विक्की-कटरीना, मोबाइल ले जाना

पोस्ट पर लगातार सुष्मिता को बधाइयां मिल रही हैं. कमेंट सेक्शन को देखकर लगता है फैंस सुष्मिता को देखने के लिए काफी एक्साईटेड हैं. एक यूजर ने कमेंट किया क्वीन इस बैक. 

रोहमन शौल

सुष्मिता की इसी पोस्ट को रोहमन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा अब इंतजार नहीं होता. वीडियो में सुष्मिता सफेद साड़ी में चलते हुए हैलीकॉप्टर में बैठे बंदूक ताने किलर लुक दे रही हैं. आर्या 2 के टीजर में दिखाया गया था कि सफेद साड़ी में गुस्से में चली आ रही सुष्मिता का पूरा चहरा लाल गुलाल से ढका हुआ है. अब देखना होगा की आर्या 2 में सुष्मिता अपना बदला कैसै लेंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement