scorecardresearch
 

Aryan Khan की गिरफ्तारी के बाद सुभाष घई ने याद किया बॉलीवुड का एंटी ड्रग कैंपेन 1990

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई ने साल 1990 के एंटी ड्रग कैंपेन को याद करते हुए एक ट्वीट किया है. फिल्ममेकर ने ट्वीट में लिखा है कि भगवान हमारे बच्चों को इस खतरनाक राक्षस से बचाए. इसके साथ ही सुभाष घई ने एक पुरानी फोटो भी शेयर की है, जिसमें कई कलाकार एक पोस्टर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सुभाष घई
सुभाष घई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 अक्टूबर तक आर्यन हैं एनसीबी की हिरासत में
  • सुभाई घई ने शेयर की पोस्ट
  • एंटी ड्रग कैंपेन से जुड़ी है फोटो

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और डिजाइनर गौरी खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी हुई है. इस मामले पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक बार फिर एक साथ सामने आए हैं. शाहरुख खान के सपोर्ट में कई दिग्गज कलाकार आगे आए हैं. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को 3 अक्टूबर को कोर्डेलिया क्रूज से गिरफ्तार किया था. दोनों पर ड्रग्स के सेवन का आरोप लगा है. हालांकि, आर्यन खान के पास से अभी तक किसी भी प्रकार का ड्रग बरामद नहीं हुआ है. वहीं, अरबाज के पास से छह ग्राम चरस बरामद की गई है. आर्यन और अरबाज इस समय 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रहेंगे. 

Advertisement

सुभाष घई ने शेयर की फोटो
अब फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई ने साल 1990 के एंटी ड्रग कैंपेन को याद करते हुए एक ट्वीट किया है. फिल्ममेकर ने ट्वीट में लिखा है कि भगवान हमारे बच्चों को इस खतरनाक राक्षस से बचाए. इसके साथ ही सुभाष घई ने एक पुरानी फोटो भी शेयर की है, जिसमें कई कलाकार एक पोस्टर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. तो कई जमीन पर बैठकर इस कैंपेन को अनजाम देते दिखाई दे रहे हैं. 

फोटो शेयर करते हुए सुभाष घई ने लिखा, "ड्रग्स के सेवन को न कहें. साल 1990 में हमारी मीडिया ने कई दिग्गज कलाकारों को ड्रग्स के खिलाफ प्रचार करते देखा था. इस कैंपेन में गुलशन ग्रोवर, अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, विनोद खन्ना, आमिर खान, मिथुन दा, जैकी श्रॉफ, डिंपल कपाड़िया, शबाना आजमी, टीना खन्ना, पद्मिनी कोहलापुरी समेत कई वीआईपी शामिल हुए थे. इस इवेंट को सुभाई घई ने ऑर्गेनाइज किया था और इसकी सराहना भी हुई थी. हम आज भी सभी ड्रग्स के खिलाफ प्रचार करते हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग इस खतरनाक चीज से बचें. भगवान हमारे बच्चों को इससे बचाए."

Advertisement

इंडस्ट्री में डेब्यू को तैयार सुभाष घई के भतीजे, बोले- खुद के दम पर मिला ब्रेक

बता दें कि शाहरुख खान के सपोर्ट में हंसल मेहता, पूजा भट्ट, सुनील शेट्टी, मीका सिंह और सुजैन खान उतरे हैं. सभी ने शाहरुख के हित की बात रखी है. सोशल मीडिया पर यह लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं. साथ ही कई फैन्स भी शाहरुख का सपोर्ट करते हुए उनके घर के बाहर जमा हुए हैं और उन्हें हिम्मत रखने के लिए कह रहे हैं. हाल ही में शाहरुख के घर सलमान खान, सीमा खान और महीप कपूर स्पॉट हुए थे. 

 

Advertisement
Advertisement