scorecardresearch
 

Aryan Khan की रिहाई से बॉलीवुड में खुशी, बहन Suhana ने भाई पर लुटाया प्यार

आर्यन खान को रिहाई मिलने के बाद से बॉलीवुड में खुशी की लहर दौड़ गई है. शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए तो यह राहत की बात है ही, साथ ही उनके दोस्तों और इंडस्ट्री के करीबियों के बीच भी खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स अपनी खुशी जता रहे हैं और पोस्ट शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement
X
शाहरुख खान, आर्यन खान, सुहाना खान
शाहरुख खान, आर्यन खान, सुहाना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्यन खान को मिली जमानत
  • बॉलीवुड में दौड़ी खुशी की लहर
  • स्टार्स ने किया रिएक्ट

25 दिनों से ज्यादा जेल में बिताने के बाद आर्यन खान को जमानत मिल गई है. आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को फैसला दिया. आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने उन्हें जमानत दिलवाने के लिए कई दलीलें दी थीं. आर्यन को बेल मिलने के बाद शाहरुख खान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे मन्नत के बाहर आतिशबाजी करते दिखे.

Advertisement

बॉलीवुड में छाई खुशी

आर्यन खान को रिहाई मिलने के बाद से बॉलीवुड में खुशी की लहर दौड़ गई है. शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए तो यह राहत की बात है ही, साथ ही उनके दोस्तों और इंडस्ट्री के करीबियों के बीच भी खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स अपनी खुशी जता रहे हैं और पोस्ट शेयर कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

Aryan Khan Bail: आर्यन को बेल मिलने की खबर मिलते ही शाहरुख की आंखों में आए आंसू, सामने आई लीगल टीम के साथ फोटो

शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने भाई आर्यन और पिता के साथ बचपन की फोटो के कोलाज को शेयर किया. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आई लव यू.' इसके अलावा मलाइका अरोड़ा, करण जौहर, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और बेटी शनाया कपूर ने आर्यन को लेकर पोस्ट शेयर किए और खुशी जताई. मलाइका अरोड़ा, शाहरुख और गौरी से मिलने के लिए 28 अक्टूबर की रात मन्नत भी पहुंची थीं. 

Advertisement
शनाया कपूर की इंस्टा स्टोरी
करण जौहर की इंस्टा स्टोरी
मलाइका अरोड़ा की इंस्टा स्टोरी

इस मामले में फंसे थे आर्यन खान

आर्यन खान के वकील ने बताया कि रिहाई की खबर मिलने के बाद शाहरुख खान की आंखें खुशी के आंसुओं से भरी हुई थीं. आर्यन खान को 2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा था. आरोप है कि वे मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज की ड्रग पार्टी का हिस्सा बनने वाले थे. हालांकि पार्टी में जाने से पहले ही उन्हें टर्मिनल पर एनसीबी ने पकड़ लिया था. आर्यन के पास कोई ड्रग नहीं मिला था, फिर भी एनसीबी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे. 

 

Advertisement
Advertisement