ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं. आर्यन खान की याचिका किला कोर्ट ने खारिज कर दी और अब उन्हें बेल के लिए सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. आर्यन खान का मामला जिस तरह से फंस रहा है वो शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए दुखदायी है. ऐसे में बॉलीवुड ने शाहरुख खान को अपना सपोर्ट दिया है और आर्यन का बचाव किया है. अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी एक इंटरव्यू के दौरान आर्यन खान मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पहले से तैयार रहते है बड़े सेलिब्रिटी
एक्ट्रेस ने इस मामले पर बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि- एक पब्लिक फिगर होने का फायदा भी होता है और नुकसान भी. ये फायदा और नुकसान सिर्फ सेलिब्रिटी तक ही सीमित नहीं होता बल्कि उनकी फैमिली तक भी रहता है. एक स्टार स्टेटस का अपना फायदा तो होता ही है मगर इस दौरान निगेटिव चीजें भी सामने आती हैं. अगर आप एक बड़े स्टार के बेटे हैं तो आपको प्रिवलेज और फुटेज तो मिलती ही है साथ ही इससे उल्टा भी कभी-कभी देखने को मिलता है. मगर आपने अगर पहले से ही आने वाली विपदाओं के लिए तैयारी कर रखी है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. मेरे हिसाब से आपका स्टार लेवल जितना ऊंचा होता है आप उस हिसाब से प्रिपेयर भी होते हैं.
बॉलीवुड आया सपोर्ट में
तापसी ने इसपर आगे कहा कि- लोगों के पास हमेशा कुछ ना कुछ कहने के लिए होता है और बाद में चीजों को लेकर उनका ओपीनियन बदलता भी रहता है. मगर जब कानून के हिसाब से चीजें चलने लग जाती हैं तो सारी अफवाहें दरकिनार हो जाती हैं. बता दें कि बॉलीवुड इस मुश्किल घड़ी में शाहरुख खान के साथ है और उनके बेटे आर्यन का सपोर्ट कर रहा है. सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जोया अख्तर, फराह खान, सलमान खान, शशि थरूर, हंसल मेहता और सुचित्रा कृष्णमूर्ती समेत कितने सारे ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने शाहरुख का ढांढस बांधा है.
Urvashi Rautela ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए किया ट्वीट, यूजर्स बोले- दूर रहिए
ऑर्थर जेल में आर्यन
बता दें कि आर्यन खान को क्रूज ड्रग पार्टी में पकड़ा गया था और एनसीबी ने अपनी कस्टडी में रखा था. एनसीबी ने इस बात का दावा किया था कि आर्यन खान ने ड्रग्स लेने की बात कुबूली थी. फिलहाल आर्यन इस मामले के अन्य आरोपियों के साथ मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं जहां खूंखार अपराधियों का बसेरा रह चुका है. आर्यन के वकील अब मामले को सेशन कोर्ट में लेकर जाएंगे. ऐसे में शाहरुख के बेटे को कुछ दिन जेल में रहना पड़ सकता है.