scorecardresearch
 

ड्रग्स केस पर Aryan Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोले- क्या मैं यह डिजर्व करता था?

अक्टूबर के महीने में आर्यन खान 20 दिन से ज्यादा मुंबई जेल में रहे थे. वह समय शाहरुख खान और गौरी खान के परिवार के लिए बेहद ही मुश्किलों भरा बीता. आज आर्यन खान ने पहली बार ड्रग्स केस में अपनी गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
X
शाहरुख खान, आर्यन खान
शाहरुख खान, आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्यन खान ने ड्रग्स केस में फंसने पर किया रिएक्ट
  • शाहरुख से मिले थे एसआईटी हेड संजय सिंह

साल 2021 नवंबर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने शाहरुख खान के बेटे और अन्य 19 लोगों के खिलाफ ड्रग्स का सेवन करने और उसे रखने को लेकर स्वतंत्र रूप से जांच करने का केस बनाया था. यह केस एनसीबी (नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो) के जोनल डायरेक्टोरेट ने बनाया था, जिसपर टीम जांच कर रही थी. टीम का संचालन समीर वानखड़े कर रहे थे. 2 अक्टूबर को गोवा जा रही क्रूज से ड्रग्स बरामद हुए थे, जिसमें आर्यन खान और अन्य पांच लोगों को एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था. आज आर्यन खान ने पहली बार ड्रग्स केस में अपनी गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ी है. 

Advertisement

संजय सिंह से आर्यन ने किए ये सवाल
इंडिया टुडे मैगजीन की कवर स्टोरी में संजय सिंह ने आर्यन खान से हुई बातचीत के बारे में बताया. मैगजीन में 'लेसन्स फ्रॉम द आर्यन खान केस' को इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा ने लिखा है. संजय सिंह, एनसीबी के डेप्यूटी डायरेक्टर जनरल (ऑपरेशन्स) हैं, इन्होंने ही एसआईटी को हेड किया था. राज चेंगप्पा संग इंटरव्यू में संजय सिंह ने माना कि उन्हें आर्यन खान से उम्मीद नहीं थी कि वह सवालों का जवाब तेज दिमाग के साथ देंगे. संजय ने बताया कि मैंने आर्यन खान से कहा कि वह खुले दिमाग से उनसे बात करने के लिए आए हैं और वह अपनी बात या सवालों के जवाब दे सकते हैं. संजय ने आर्यन खान को यह कहकर काफी कम्फर्टेबल कर दिया था. आर्यन खान ने संजय सिंह से पूछा था कि सर, आपने मुझे एक इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकर दिखा दिया है, मैं ड्रग्स में पैसा लगाता हूं, यह दिखा दिया है, क्या आपके द्वारा लगाए चार्जेज बेतुके नहीं हैं? उन्हें मेरे पास से कोई ड्रग नहीं मिली, फिर भी उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया. सर, आपने मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी प्रतिष्ठा को भी खराब किया है. मुझे जेल में इतने हफ्ते क्यों रखा जा रहा है, क्या मैं सच में यह डिजर्व करता हूं?

Advertisement

कहा जा रहा था कि सभी के पास से ड्रग्स मिली है और आर्यन खान के इंटरनेशनल ड्रग्स पेडलर के साथ संबंध हैं. अगर आर्यन खान के खिलाफ उस समय चार्जेज प्रूव हो जाते तो उन्हें छह महीने से लेकर 20 साल तक की जेल हो सकती थी. 28 मई, 2022 को आर्यन खान पर आरोप गलत साबित हुए. उनके खिलाफ टीम कोई सबूत नहीं जुटा पाई. ऐसे में उनपर लगे सभी चार्जेज हटा दिए गए. बता दें कि अक्टूबर के महीने में आर्यन खान 20 दिन से ज्यादा मुंबई जेल में रहे थे. वह समय शाहरुख खान और गौरी खान के परिवार के लिए बेहद ही मुश्किलों भरा बीता.

ड्रग्स केस में फंसने के बाद Aryan Khan की पहली पोस्ट, 'बेबी' सिस्टर Suhana Khan के नाम की शेयर

संजय सिंह ने इस पूरी इन्वेस्टिगेशन के दौरान देखा कि शाहरुख खान भी अपने बेटे से मिलना चाहते थे. संजय सिंह बाकी के पेरेंट्स से मिले थे तो ऐसे में वह शाहरुख खान से भी मिले. जब शाहरुख खान और संजय सिंह मिले, तो एक्टर ने अपने बेटे के इमोशनल और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि आर्यन खान ठीक तरह से सो नहीं पा रहे हैं. शाहरुख खान खुद अपने बेटे के कमरे में हर रात जाते हैं उन्हें कंपनी देने के लिए. और जब वह जेल में हैं तो शाहरुख अपने बेटे को कम्फर्ट नहीं दे पा रहे थे. 

Advertisement

'मैंने सपोर्ट किया फिर भी...', Shah Rukh Khan से नाराज Shatrughan Sinha, बताई वजह

शाहरुख ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं होने के बावजूद उनके बेटे को 'बदनाम' किया जा रहा है. आंखों में आंसू भरकर शाहरुख खान ने संजय सिंह से कहा, "हमें सोसायटी के सामने बहुत बड़ा अपराधी या मॉन्टर दिखाकर बदनाम किया जा रहा है. हमारी इमेज खराब करने पर आए हुए हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि हम हर रोज बहुत मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते."

 

Advertisement
Advertisement