scorecardresearch
 

आर्यन से ड्रग्स पर चैट... एक्ट्रेस अनन्या पांडे NCB जांच के दायरे में कैसे आईं?

मुंबई ड्रग्स केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. एनसीबी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को समन किया है. एनसीबी ने अनन्या पांडे का फोन जब्त किया है. एनसीबी अधिकारी का कहना है कि अनन्या को समन करने का ये मतलब नहीं है कि वो सस्पेक्ट हैं. ये जांच का हिस्सा है.

Advertisement
X
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनन्या पांडे के घर गई एनसीबी की टीम
  • आर्यन के ड्रग्स केस में सामने आया कनेक्शन
  • एनसीबी ने अनन्या पांडे को किया समन

मुंबई ड्रग्स केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. एनसीबी की टीम गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पहुंची. अनन्या पांडे को एनसीबी ने समन भी किया है. एक्ट्रेस को एजेंसी ने आज दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन अब तक अनन्या पांडे नहीं पहुंची हैं. अनन्या जाने माने एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं.  

Advertisement

एनसीबी ने अनन्या पांडे का फोन जब्त किया है. एनसीबी अधिकारी का भी कहना है कि अनन्या को समन करने का ये मतलब नहीं है कि वो सस्पेक्ट हैं. ये जांच का हिस्सा है.

एनसीबी को मिली थी आर्यन-अनन्या की चैट

आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट एनसीबी को मिली थी. चैट में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी. इस चैट के बाद एनसीबी एक्शन में आई है. ये चैट सुनवाई के दौरान अदालत को सौंपी गई थी. आज तक/इंडिया टुडे को Exclusive जानकारी मिली थी कि आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस का चैट एनसीबी को मिला है.

LIVE: शाहरुख खान के घर पहुंची NCB टीम, सर्च ऑपरेशन जारी, एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर भी तलाशी

कोर्ट में बहस के दौरान एनसीबी की टीम ने आरोपियों के जो चैट्स अदालत को सौंपे उनमें आर्यन के साथ अनन्या की चैट्स भी शामिल हैं. आर्यन के कुछ ड्रग पैडलर के साथ भी चैट्स अदालत को सौंपे गए थे. 
 

Advertisement

सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड हैं अनन्या

चंकी पांडे और शाहरुख खान के बच्चों के बीच अच्छा बॉन्ड है. वे सभी आपस में दोस्त हैं. अनन्या पांडे शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की BFFs हैं. आर्यन खान के साथ भी अनन्या की दोस्ती है. ये सभी स्टारकिड साथ में पार्टी, हैंगआउट भी किया करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

15 मिनट का वक्त, बीच में शीशे की दीवार, कैसे जेल में Shah Rukh Khan ने की बेटे Aryan Khan से मुलाकात, पढ़ें इंसाइड डिटेल
 

शाहरुख खान के घर गई एनसीबी की टीम

गुरुवार की सुबह ही शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान से आर्थर रोड में जाकर मुलाकात की थी. दोपहर तक एनसीबी की टीम उनके घर मन्नत पहुंच गई. एनसीबी की टीम किंग खान के घर पर नोटिस देने गई थी.


 

 

Advertisement
Advertisement