scorecardresearch
 

Drug Case: ऑर्थर रोड जेल में आर्यन, शाहरुख के बाद बेटे से मिलने पहुंच रहीं गौरी खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में कई दिनों से सलाखों के पीछे हैं. ऐसे में शाहरुख के बाद अब उनकी पत्नी गौरी खान अपने बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंच रही हैंं.  

Advertisement
X
गौरा खान और आर्यन खान
गौरा खान और आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेल में कैद हैं आर्यन खान
  • बेटे से मिलने जेल पहुंच रहीं गौरी खान
  • गौरी से पहले शाहरुख भी आर्यन से जेल में मिलने गए थे

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में कई दिनों से सलाखों के पीछे हैं. ऐसे में शाहरुख के बाद अब उनकी पत्नी गौरी खान अपने बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंच रही हैंं. आर्यन को लेकर शाहरुख खान और गौरी खान दोनों ही काफी परेशान हैं. शाहरुख और गौरी दोनों ही आर्यन का हाल चाल लेने उनसे जेल में मिलने जा रहे हैं.  

Advertisement

18 मिनट हुई थी शाहरुख की बेटे से मुलाकात
गौरी खान से पहले शाहरुख खान 21 अक्टूबर को आर्यन से जेल में मिलने गए थे. शाहरुख खान की बेटे आर्यन संग आर्थर रोड जेल में मुलाकात करीब 16 से 18 मिनट ही हुई थी. बातचीत के दौरान, पिता और बेटे के बीच शीशे की दीवार थी. दोनों ने इंटरकॉम पर बातचीत की थी. इस मुलाकात के दौरान जेल के अधिकारी वहां मौजूद थे.  

Aryan Khan case: आर्यन को छोड़ने के लिए मांगे गए थे 25 करोड़, NCB के गवाह का एफिडेविट में दावा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

महाराष्ट्र के जेलों में हटा कैदियों से मिलने का प्रतिबंध
दरअसल, कोरोना काल में कैदियों के घरवालों को उनसे मिलने की इजाजत नहीं थी. लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र के जेलों से यह प्रतिबंध हटा दिया गया है, जिसके बाद शाहरुख अपने बेटे से मिलने पहुंचे थे और अब गौरी खान अपने बेटे का हाल-चाल लेने जेल पहुंच रही हैं. 

Advertisement

एनसीबी ने आर्यन पर ड्रग्स लेने और इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग से जुड़े होने का इल्जाम लगाया है. आर्यन खान की जमानत की याचिका मजिस्ट्रेट कोर्ट और सेशंस कोर्ट से खारिज की जा चुकी है. अब उनके वकील मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं.

आर्यन को छोड़ने के लिए मांगे गए थे पैसे
आर्यन खान ड्रग्स केस में हर रोज बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. बीते दिन खबर सामने आई थी की आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया था कि गोसावी ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये मांगे थे.

सैल के हलफनामे के मुताबिक, ये मांग गोसावी ने एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े की ओर से की थी. बता दें कि प्रभाकर इस क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाह भी हैं. हालांकि एनसीबी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है. 

 

Advertisement
Advertisement