scorecardresearch
 

Aryan Khan ने एनसीबी के सामने मानी थी अमेरिका में गांजा पीने की बात, चार्जशीट में दावा

एनसीबी ने शुक्रवार को मुंबई के कोर्ट में चार्ज शीट दायर की थी. इस चार्जशीट में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए 20 से 14 लोगों के नाम दिए गए हैं. आर्यन खान समेत छह लोगों के नाम चार्ज शीट में नहीं हैं. एनसीबी का कहना है कि इन छह लोगों के खिलाफ सबूत ना मिल पाने की वजह से उनका नाम चार्ज शीट में शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement
X
आर्यन खान
आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्यन खान को मिली क्लीन चिट
  • चार्जशीट में दावा
  • आर्यन ने माना था पीते हैं गांजा

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई है. आर्यन खान का नाम पिछले साल अक्टूबर में हुए मुंबई क्रूज के ड्रग्स केस में आया था. अब एनसीबी द्वारा दायर की गई चार्जशीट में आर्यन का नाम नहीं लिया गया है. हालांकि एजेंसी ने इस बात का जिक्र इस चार्जशीट में जरूर किया है कि आर्यन ने उन्हें गांजा लेने की बात बताई थी. 

Advertisement

आर्यन ने मानी थी गांजा लेने की बात

एनसीबी ने शुक्रवार को मुंबई के कोर्ट में चार्ज शीट दायर की थी. इस चार्जशीट में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए 20 से 14 लोगों के नाम दिए गए हैं. आर्यन खान समेत छह लोगों के नाम चार्ज शीट में नहीं हैं. एनसीबी का कहना है कि इन छह लोगों के खिलाफ सबूत ना मिल पाने की वजह से उनका नाम चार्ज शीट में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में खबर है कि चार्ज शीट में यह बात बताई है कि आर्यन खान ने गांजा लेने की बात को एनसीबी की पूछताछ में कुबूल किया था.

चार्ज शीट के मुताबिक, आर्यन खान ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने साल 2018 में यूएस में गांजा पीना शुरू किया था. यूएस में आर्यन उस समय अपनी कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे. ऐसे में उस समय वह नींद ना आने की बीमारी से गुजर रहे थे. उन्होंने इंटरनेट पर कुछ आर्टिकल्स में पढ़ा था कि गांजा पीना इस दिक्कत में मददगार साबित होता है.

Advertisement

व्हाट्सएप चैट भी आर्यन ने लिखी थी 

एनसीबी ने यह भी कहा है कि आर्यन खान के फोन में मिली व्हाट्सएप चैट उन्होंने ने ही की थी, इस बात को उन्होंने माना था. चार्ज शीट के मुताबिक, आर्यन खान ने एनसीबी को बताया था कि वह मुंबई के बांद्रा में एक डीलर को जानते हैं. लेकिन उस डीलर का नाम और लोकेशन उन्हें नहीं पता है. वह डीलर उनके दोस्त अचित से जुड़ा है. अचित को भी ड्रग्स मामले में पकड़ा गया था.

Anek Movie Box Office Collection Day 2: भूल भुलैया 2 की सुनामी में डूबी 'अनेक', दूसरे दिन भी नहीं हुई कमाई

एनसीबी को मिला सबूत

अपनी चार्ज शीट में एनसीबी ने आर्यन खान को क्लीन चिट दी है. उन्होंने कहा कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे. ना ही उनके आरोपी होने को लेकर उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत एजेंसी को मिल पाया है. चार्ज शीट में यह भी बताया गया है कि आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट से पूछताछ में भी यह बात कहीं सामने नहीं आई कि उनके पास मिला 6 ग्राम गांजा आर्यन खान पीने वाले थे. साथ ही आर्यन ने अपने किसी बयान में यह नहीं कहा है कि एनसीबी को मिलने वाली चरस को वह कंस्यूम करने वाले थे.

Advertisement

Salman Khan की Kabhi Eid Kabhi Diwali से क्यों बाहर हुए Ayush Sharma? वजह पता चल गई

2021 में हुए थे गिरफ्तार

आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में गिरफ्तार किया गया था. आर्यन इस क्रूज में अपने दोस्तों के साथ शामिल हुए थे. एनसीबी के अधिकारीयों ने टिप मिलने के बाद इस क्रूज शिप पर छापेमारी कर आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में आर्यन को लगभग 25 दिन जेल में भी काटने पड़े थे. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 30 अक्टूबर को आर्यन खान अपने घर मन्नत वापस लौट गए थे.

 

Advertisement
Advertisement