scorecardresearch
 

Aryan Khan Drugs Case: बेल के लिए HC पहुंचे आर्यन खान, जानें अब क्या होगा NCB का अगला कदम

आर्यन खान के वकीलों ने मुंबई के हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. ऐसे में अब एनसीबी का अगला कदम क्या होगा. सूत्र के मुताबिक, एनसीबी का पूरा फोकस हाई कोर्ट पर है. आर्यन खान और बाकी आरोपियो ने हाई कोर्ट में फ्रेश बेल एप्लिकेशन फाइल की गई है. ऐसे में वहां पर रिप्लाई की तैयारी की जा रही है.

Advertisement
X
आर्यन खान
आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्यन को नहीं मिली थी बेल
  • एनसीबी का अगला कदम क्या होगा?

लम्बे इंतजार के बाद बुधवार को आर्यन खान की जमानत की अर्जी का सेशंस कोर्ट ने फैसला सुनाया. इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. सेशंस कोर्ट ने 20 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर उन्हें एक बार फिर सलाखों के पीछे भेज दिया है. ऐसे में बताया जा रहा है कि आर्यन बेहद परेशान हैं और किसी से बात नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement

क्या होगा एनसीबी का अगला कदम?

आर्यन खान के वकीलों ने मुंबई के हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. ऐसे में अब एनसीबी का अगला कदम क्या होगा. इस बारे में एक सूत्र ने जानकारी दी है. सूत्र के मुताबिक, एनसीबी का पूरा फोकस हाई कोर्ट पर है. आर्यन खान और बाकी आरोपियो ने हाई कोर्ट में फ्रेश बेल एप्लिकेशन फाइल की गई है. ऐसे में वहां पर रिप्लाई की तैयारी की जा रही है.

बेल अर्जी हुई खारिज, सुनकर परेशान Aryan Khan, जेल में नहीं कर रहे किसी से बात

सूत्र के मुताबिक, एनडीपीएस कोर्ट का आर्डर भी एनसीबी के रिप्लाई का हिस्सा होगा. कल सभी आरोपियों की ज्यूडिशियल कस्टडी खत्म हो रही है. उसे बढ़ाने की ही मांग की जाएगी. कस्टोडियल इंट्रोगेशन की जरूरत जब होगी तब तक एनसीबी मूव करेगी. 

Advertisement

ऐसे में साफ है कि आर्यन खान को जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है. आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. उनपर ड्रग्स सेवन का आरोप लगाया गया है. साथ ही उनपर ड्रग्स की तस्करी का आरोप भी लगाया गया है. एनसीबी का कहना है कि आर्यन खान इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग का हिस्सा हो सकते हैं. इसी का पता एजेंसी लगाने में लगी है. 

 

Advertisement
Advertisement