scorecardresearch
 

Aryan Khan की जमानत के लिए इस खास मंत्र का जाप कर रहे हैं करीबी दोस्त

आर्यन खान के कई दोस्त काफी स्प्रिचुअल हैं. वे हर संभव तरीके से आर्यन खान की मदद करना चाहते हैं. उनके दोस्तों में सिनेमा के स्टूडेंट्स के अलावा यूएस और यूके के उभरते हुए स्वतंत्र फिल्ममेकर्स हैं. आर्यन को जबसे ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है उनके विदेश में रह रहे दोस्त काफी ज्यादा परेशान हैं.

Advertisement
X
 आर्यन खान
आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्यन की रिहाई के लिए दुआ कर रहे उनके दोस्त
  • इस खास मंत्र का जाप कर रहे फ्रेंड्स
  • ड्रग्स केस में जेल में बंद हैं आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए बुधवार के दिन बेहद खास है. आज बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी बेल पर फैसला सुनाया जाएगा. मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में मंगलवार को दो आरोपियों को बेल दिए जाने के बाद सभी को उम्मीद है कि आर्यन खान को भी जमानत मिल जाएगी. खान परिवार समेत आर्यन के विदेश में मौजूद दोस्त उनके घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

आर्यन खान के लिए मंत्र का जाप कर रहे उनके दोस्त

जानकारी मिली है कि आर्यन खान के यूएस और यूके में मौजूद दोस्त उनकी रिहाई के खास मंत्र का जाप कर रहे हैं. एक अंदरुनी सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया कि आर्यन के दोस्तों ने टेंशन को कम करने और उनकी जमानत के लिए पवित्र Nichiren Buddhism mantra- Nam Myoho Renge Kyo का जाप किया है.  इस मंत्र को दुनिया भर में अलग अलग कारणों से ग्रुप chants के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आर्यन खान के दोस्त दुनिया के अलग अलग हिस्से से आते हैं. उनके कुछ दोस्तों ने साप्ताहिक आधार पर  Nam Myoho Renge Kyo मंत्र का जाप किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

Bigg Boss 15 में एंट्री करेंगी Anusha Dandekar! बोलीं- मैंने बड़ी डील साइन की, अब मैं बिलियनेयर हूं
 

Advertisement

आर्यन खान के कई दोस्त काफी स्प्रिचुअल हैं. वे हर संभव तरीके से आर्यन खान की मदद करना चाहते हैं. उनके दोस्तों में सिनेमा के स्टूडेंट्स के अलावा यूएस और यूके के उभरते हुए स्वतंत्र फिल्ममेकर्स हैं. आर्यन को जबसे ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है उनके विदेश में रह रहे दोस्त काफी ज्यादा परेशान हैं.

Rohit Shetty ने Ranveer singh को दी 'सूर्यवंशी' में उनका रोल काटने की धमकी, जानें वजह
 

वे स्टारकिड की मां गौरी खान से पल पल का अपडेट ले रहे हैं. आर्यन खान के अमेरिका और लंदन में काफी दोस्त हैं. आर्यन भारत आने से पहले अमेरिका के कैलीफोर्निया से फिल्ममेकिंग स्टडी कर रहे थे. वो कोरोना के दौरान भारत लौटे थे. आर्यन का फ्रेंड सर्कल यूके और यूएस में बेस्ड है.

रिपोर्ट: राजन मल्होत्रा


 

Advertisement
Advertisement