शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान ने हाल ही में मुंबई में माधुरी दीक्षित की फिल्म 'मजा मा' की स्क्रीनिंग अटेंड की थी. अनन्या पांडे भी इस दौरान वहां मौजूद थीं. अनन्या पांडे, आर्यन खान की बहन सुहाना की बचपन की दोस्त हैं. खान परिवार के भी वह बेहद करीब हैं. जब स्क्रीनिंग खत्म हुई तो दोनों को एक-दूसरे से टकराते देखा गया, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट था. जब आर्यन खान फिल्म की स्क्रीनिंग से बाहर आए तो उन्होंने अनन्या पांडे को एक नजर देखा तक नहीं. दोनों का सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां आर्यन, अनन्या को इग्नोर करते देखे जा सकते हैं.
आर्यन ने किया अनन्या को इग्नोर
जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि आर्यन खान वेन्यू से बाहर निकल रहे हैं. अनन्या पांडे, वेन्यू के बाहर खड़ी हैं. वीडियो जब वायरल हुआ तो फैन्स ने एक नजर में पकड़ लिया कि आर्यन खान ने बेहद ही गजब तरीके से अनन्या को इग्नोर किया है. एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, "क्या इग्नोर किया है भाई ने गजब..." एक और यूजर ने लिखा, "कड़क एटीट्यूड आर्यन". एक तीसरे यूजर ने लिखा कि गजब बेइज्जती है. फुल इग्नोर मारकर चला गया आर्यन तो अनन्या पांडे को. इसका मतलब आर्यन, अनन्या को इग्नोर करता है.
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में इन्हें विजय देवरकोंडा संग फिल्म 'लाइगर' में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. फिल्म का निर्देशन पुरी जगननाद ने संभाला था. धर्मा प्रोडक्शन्स और पुरी कनेक्ट्स ने इस फिल्म का प्रोडक्शन संभाला था. फिल्म जब थिएटर्स में रिलीज हुई तो क्रिटीक्स और ऑडियन्स से इसे काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था.
वहीं, आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद से अब जाकर पब्लिक इवेंट्स में नजर आने शुरू हुए हैं. पहले तो शुरुआती दिनों में इन्होंने कम ही आउटिंग्स की थी. बाद में अब थोड़ा रेगुलर नजर आते हैं. बहन सुहाना खान के साथ भी यह अक्सर उनके शूटिंग सेट पर स्पॉट हो जाते हैं. आर्यन खान एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. बतौर राइटर वह डेब्यू करने वाले हैं.