scorecardresearch
 

Aryan Khan के वकील Satish Maneshinde की डिमांड, 'रिया चक्रवर्ती के केस में भी हो इसी तरह इन्क्वायरी'

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने पीएम मोदी से अपील की है कि एनसीबी के ऑफिसर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. साथ ही रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती ड्रग्स केस में भी इसी तरह इन्क्वायरी हो जैसे आर्यन खान के केस में हुई है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती, आर्यन खान
रिया चक्रवर्ती, आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्यन खान को ड्रग्स केस में मिली क्लीनचिट
  • रिया चक्रवर्ती पर भी हो ऐसी इन्क्वायरी
  • आर्यन के वकील ने की पीएम मोदी से गुजारिश

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है. 'मन्नत' में 27 मई को डबल जश्न का मौका रहा. आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिली और छोटे बेटे अबराम खान का बर्थडे था. पूरे खान परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. अब आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने आर्यन खान के ड्रग्स केस के बाद रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती ड्रग्स केस में भी वही इन्क्वायरी की डिमांड की है जो आर्यन खान के केस में की गई है. रिया और शोविक के पास भी ड्रग्स नहीं पाए गए थे. उनका कोई टेस्ट नहीं हुआ था. 

Advertisement

आर्यन के वकील ने दिया स्टेटमेंट
सतीश मानशिंदे ने स्टेटमेंट में कहा कि मैं इस केस के पॉलिटिकल एंगल पर तो कोई कॉमेंट नहीं करना चाहता या इस पर भी बात नहीं करना चाहता जो नवाब मलिक ने कहा है. मैं केवल एक वकील हूं. करीब तीन-चार ऑफिसर्स ऐसे थे, जिन्होंने केस में उस तरीके से एक्शन लिया जो नहीं लिया जाना चाहिए था. उसकी जरूरत भी नहीं थी. नहीं पता कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. शाहरुख खान के परिवार के लिए यह बहुत बड़ी राहत है. वे सभी काफी मुश्किलों से गुजरे हैं. मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी से गुजारिश करना चाहूंगा कि इस केस पर ध्यान दें. सभी बातों को करीब से देखा जाना चाहिए. यह एक राज्य या सेंटर का मुद्दा नहीं है. 

Aryan Khan Clean Chit: ड्रग केस में आर्यन खान को क्लीनचिट से फंस गए वानखेड़े, सरकार ने दिया कार्रवाई का आदेश

Advertisement

सतीश मानशिंदे ने आगे कहा कि पिछले तीन सालों में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने कई लोगों को परेशान किया है. इन सभी ऑफिसर्स के खिलाफ एक्शन लेने की जरूरत है. केवल व्हॉट्सऐप चैट्स के बेसिस पर निर्णय लिए गए और इनमें से किसी का भी टेस्ट नहीं कराया गया. जब आर्यन खान के केस ने दिखाया कि केस झूठा बनाया गया है और यह सब रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स केस के दौरान से होता आ रहा है, तब जाकर नई इन्वेस्टिगेशन हुई. कई बातें सामने आईं. मैं गुजारिश करना चाहता हूं कि इन सभी ऑफिसर्स के खिलाफ इन्क्वायरी बैठे और केस को हैंडल किया जाए. 

Drugs Case: आर्यन खान को क्लीन चिट पर हुआ सवाल तो समीर वानखेड़े बोले- sorry sorry...

सतीश मानशिंदे ने कहा कि बॉलीवुड एक्टर्स की लाइफ 10-20 साल की होती है. उन्हें फिट रहने की जरूरत होती है और ड्रग्स से वह नहीं हो सकते. ऑफिसर्स ने पॉपुलैरिटी के लिए स्टार्स के साथ यह सब किया है. मैं लीडर्स से गुजारिश करना चाहता हूं कि इस केस में वे न पड़ें और न ही कोई टिप्पणी करें. समीर वानखेड़े के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए. राज्य में कई ऑफिसर्स हैं जो जबरदस्ती वसूली और एनकाउंटर में पकड़े गए हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए. खान परिवार के लिए यह बेहद ही इमोशनल मोमेंट रहा. इन्वेस्टिगेशन अच्छी चीज हुई है. हर कोई पुलिस और एन्फॉर्समेंट एजेंसियों की पावर जानता है. इन पावर्स का गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है. पीएम मोदी को यह सुनिश्चित करना होगा कि काम सही दिशा में हो रहा है और लोगों के विश्वास के साथ धोखा नहीं किया जा रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement