जब भी बात स्टार किड्स की आती है तो शाहरुख कान और गौरी खान के तीनों बच्चे लाइमलाइट में आ जाते हैं. फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बात हो या फिर कोई अनदेखी फोटो या वीडियो. अक्सर इनके किस्से इंटरनेट पर वायरल होते नजर आते हैं. इनसे जुड़ी हर बात इंटरनेस पर वायरल होती नजर आती है. शाहरुख खान भी कई बार अपने बच्चों को लेकर कई दिलचस्प खुलासे करते नजर आए हैं.
शाहरुख ने बताई वजह
एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि एक मर्द को महिला रिश्तेदार के सामने क्यों शर्टलेस होकर नहीं घर के अंदर घूमना चाहिए. वह अपने बेटे आर्यन खान को हमेशा शर्ट पहनकर घूमने की सलाह देते हैं. फेमिना 2017 संग बातचीत में शाहरुख खान ने बताया था कि आर्यन खान को घर के अंदर शर्टलेस घूमने की परमिशन नहीं है. शाहरुख कहते नजर आए थे, "मुझे लगता है कि घर के अंदर किसी मर्द को शर्टलेस नहीं घूमना चाहिए. मां, बहन और रिश्तेदार किसी के सामने नहीं. मैं हर समय उसको शर्ट पहनने के लिए कहता हूं."
शाहरुख ने आगे कहा कि क्या आप सहज महसूस करेंगे जब मां, बहन, महिला रिश्तेदार या दोस्त बिना कपड़ों के आपके सामने घूमेंगी तो? तो आप कैसे एक्स्पेक्ट कर सकते हैं कि वे आपको शर्टलेस देख पाएंगी? इससे ब्रेस्ट्स का कोई लेना-देना नहीं. ऐसी चीजें मत करो जो लड़की न कर सकती हों. बता दें कि फैन्स शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख ने बताया था कि सुहाना एक्टिंग में दिलचस्पी रखती हैं, जिसके वह न्यूयॉर्क में पढ़ाई भी कर रही हैं. आर्यन का मन डायरेक्शन में जाने का है.
शाहरुख के बेटे आर्यन ने शेयर की फोटो, फैंस बोले- किंग खान की कार्बन कॉपी
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास खई प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर वह काम कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण के साथ वह जल्द ही फिल्म 'पठान' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से उनका लुक रिवील हो चुका है. हालांकि, अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर कुछ चीजें बताई थीं.