शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए आज खुशी का दिन है. आज आर्यन खान को जेल से रिहाई मिल रही है. आर्थर रोड जेल के अधिकारियों ने आजतक से बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि उन्हें आर्यन की जमानत का ऑर्डर मिल गया है. आर्यन को रिहा करने प्रक्रिया चल रही है.
11 बजे तक होगी आर्यन की रिहाई
अधिकारियों ने बताया कि आर्यन खान को इस बारे में बता दिया गया है. वह बहुत खुश है और जेल एक साथियों से बात कर रहे हैं. जेल के अधिकारियों का कहना है कि और भी जमानत के ऑर्डर उन्हें मिले हैं. सबपर इकट्ठा काम होगा और सभी को साथ रिहा किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, आर्यन को सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच रिहा किया जा सकता है.
शाम को बाहर आएगा दोस्त अरबाज
आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट के पिता ने भी आजतक से बात की है. उन्होंने बताया है कि उनका बेटा आज शाम तक जेल से बाहर आएगा. अरबाज के पिता असलम मर्चेंट आर्थर रोड जेल बेटे से मिलने पहुंचे हैं.
मन्नत से निकलीं SUV
आज सुबह 5.30 बजे ही ऑर्थर रोड जेल का बेल बॉक्स खोल दिया गया था. यहां आर्यन खान समेत अन्य लोगों की जमानत के कागज जमा करवाए गए थे. शुक्रवार को शाहरुख खान की दोस्त जूही चावला ने आर्यन की जमानती भरी थी. उनके साथ इस प्रक्रिया में वकील सतीश मानशिंदे शामिल थे. आर्यन खान को जमानत की प्रक्रिया पूरी ना हो पाने की वजह से शुक्रवार रात भी आर्थर रोड जेल में बितानी पड़ी. लेकिन अब वह घर लौट रहे हैं.
मन्नत में जश्न का माहौल
शाहरुख खान के घर मन्नत से तीन SUV आर्थर रोड जेल आर्यन को लेने के लिए निकल गई हैं. मन्नत के बाहर फैंस ने आकर आर्यन खान को वेलकम करना भी शुरू कर दिया है. फैंस बड़े बड़े पोस्टर लेकर आर्यन खान के घर आने का इंतजार कर रहे हैं. मन्नत के अंदर भी खुशी का माहौल है. माना जा रहा है कि मन्नत में आज शाम जश्न होने वाला है.