इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चल रहा है. शाहरुख खान की टीम ने आईपीएल 2022 का आगाज किया है. भले ही किंग खान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में शामिल नहीं हो सके मगर उनकी जगह बेटे आर्यन खान वहां पर मौजूद नजर आए. मैच के दौरान से उनकी कुछ फोटोज भी सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ब्लैक टीशर्ट में नजर आए आर्यन
आर्यन खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार के बेटे हैं. कई सारे फैंस का ऐसा मानना है कि आर्यन में शाहरुख की झलक नजर आती है. एक समय था जब शाहरुख खान अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने के लिए हमेशा मैदान पर होते थे. मगर मौजूदा समय में वे अपने वर्क फ्रंट पर काफी बिजी चल रहे हैं. इसलिए उनकी जगह आर्यन खान ने अपनी टीम की हौसलाफजाई की है. आर्यन ब्लैक टी-शर्ट पहने मैदान में अपनी टीम को चियर करते नजर आए. वे इस दौरान अपने दोस्त के साथ और बातचीत करते दिखे. आर्यन के चेहरे पर मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है.
Aryan Khan Is here to support KKR 💜 #CSKvKKR #KKR #AryanKhan pic.twitter.com/zd05pCy6Xz
— Rashi☀️ (@IamAditea) March 26, 2022
Shah Rukh Khan की शर्टलेस फोटो, फ्लॉन्ट किए एब्स, लिखा- Pathaan को कैसे रोकोगे?
शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस जूही चावला भी केकेआर की को-ओनर हैं. वे भी कभी-कभी मैच देखने के लिए मैदान पर नजर आती हैं. शाहरुख की केकेआर का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ है. मैच के दौरान केकेआर की टीम चेन्नई की टीम पर भारी नजर आई. हालांकि टीम की कप्तानी छोड़ने वाले एमएस धोनी ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर अर्धशतक जड़ा. शुरुआत में उन्होंने धीमा खेला. लेकिन कुछ समय पिच पर गुजारने के बाद वे अपने मिजाज में आ गए और खूब बाउंड्रीज लगाईं.
Shah Rukh Khan संग काम करने से किया Sushmita Sen ने इनकार, खफा हुए किंग खान, वीडियो वायरल
ड्रग्स केस में फंसे थे आर्यन
आर्यन खान की बात करें तो वे पिछले साल ड्रग्स केस में फंस गए थे. इसके बाद उन्होंने कुछ समय जेल में भी बिताया था. फिलहाल वे बेल पर हैं. वहीं शाहरुख खान की बात करें तो सुपरस्टार के करियर के लिहाज से ये समय काफी क्रूशियल है. उनकी फिल्म पठान साल 2023, जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हाल ही में शाहरुख ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वे एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे थे.