scorecardresearch
 

क्या साल 2022 होगा आर्यन खान का डेब्यू ईयर, अमेजन प्राइम से चल रही बातचीत

ओटीटी से आर्यन खान डेब्यू कर सकते हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी सामने आई है कि वे इसके लिए अमेजन प्राइम को पिच कर रहे हैं. ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि क्या साल 2022 आर्यन खान का डेब्यू ईयर है.

Advertisement
X
आर्यन खान
आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विदेश में आर्यन ने सीखी है फिल्म मेकिंग
  • एक्टिंग में नहीं है कोई खास रुचि
  • साल 2021 में ड्रग्स केस से जुड़ा नाम

साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कुछ गलत वजहों से चर्चा में रहे. उन्हें ड्रग्स मामले में जेल जाना पड़ा. अभी आर्यन खान का करियर शुरू भी नहीं हुआ है मगर पिछले कुछ सालों से उनके करियर को लेकर चर्चा तेज हुई है. कई मौकों पर तो शाहरुख खान ने भी आर्यन के करियर पर कमेंट किया है और इस बारे में क्लू दिया है कि आर्यन अपने जीवन में क्या अपेक्षाएं रखते हैं. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन ओटीटी से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. 

Advertisement

आर्यन खान कर सकते हैं डेब्यू

इंडिया टुडे की ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख के करीबी सूत्रों से इस बारे में पता चला है कि आर्यन खान डायरेक्शन की फील्ड में अपना डेब्यू करने को इच्छुक हैं. वे पहले से ही फिल्म डायरेक्शन का कोर्स कर रहे हैं. आर्यन ने अमेजन प्राइम वीडियो को अपनी राइटिंग्स और आइडियाज भेजे हैं जिसपर वे काम करना चाहते हैं. वे एक राइटर और डायरेक्टर के तौर पर नजर आएंगे. हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उनके आइडिया पर अमेजन द्वारा क्या रिएक्शन आया है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

शाहरुख खान ने पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था कि आर्यन एक्टर बनने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचते और वे डायरेक्शन की दुनिया में पांव जमाना चाहते हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या उनका ये आइडिया सक्सेसफुल होता है. अगर ऐसा हुआ तो साल 2022 सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का डेब्यू ईयर हो सकता है. शाहरुख की गैरमौजूदगी में आर्यन आईपीएल ऑक्शन के दौरान स्पॉट किए गए थे. आर्यन के साथ ही अब सुहाना के भी डेब्यू को लेकर हर तरफ चर्चा देखने को मिलती है. 

Advertisement

Shehnaaz Gill को याद आया बेपरवाह-बेफ्रिकी वाला बचपन, वायरल हुई क्यूट तस्वीर

शाहरुख खान की वापसी पर सभी की नजरें

वहीं शाहरुख खान की बात करें तो आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद से उनकी पब्लिक अपीयरेंस बहुत कम हो गई है. वे पिछली बार लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के दिन नजर आए थे.

वर्क फ्रंट की बात करें को साल 2018 में उनकी पिछली फिल्म जीरो रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस का ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. अब वे बड़े बजट की फिल्म पठान में नजर आएंगे. ये फिल्म बिग स्क्रीन पर 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. 

Advertisement
Advertisement