scorecardresearch
 

Aryan Khan हैं इस हॉलीवुड स्टार के फैन, बॉलीवुड डेब्यू के लिए जमकर देख रहे उनकी फिल्में

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्ट करने और लिखने में इंटरेस्ट ले रहे हैं. एक सूत्र ने बताया है कि वो आजकल यंग हॉलीवुड स्टार टिमथी सैलमे से बहुत इंस्पायर हैं. आर्यन जमकर उनकी फिल्में देख रहे हैं और उनकी फिल्मोग्राफी की वैरायटी से प्रेरणा ले रहे हैं. आजकल एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे आर्यन, अपने करियर में एक टाइप की फिल्में नहीं करना चाहते...

Advertisement
X
आर्यन खान और टिमथी
आर्यन खान और टिमथी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्यन खान का करियर प्लान
  • डायरेक्शन में आर्यन की दिलचस्पी
  • टिमथी सैलमे से इंस्पायर आर्यन

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan), बतौर डायरेक्टर अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए काफी जोरदार प्लानिंग कर रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने यह तो पहले ही बता दिया था कि आर्यन का इंटरेस्ट एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्ट करने में है. चर्चा तो ये भी थी कि करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट 'तख्त' पर उन्हें असिस्ट करने वाले हैं. लेकिन फिर कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते इस फिल्म पर काम रोक दिया गया.

Advertisement

शाहरुख की 'पठान' के सेट पर भी दिखे थे आर्यन 

शाहरुख की कमबैक फिल्म कही जा रही 'पठान' (Pathan) के सेट पर भी आर्यन नजर आए थे. ऐसा कहा गया कि आर्यन ने असिस्ट तो किया ही और कुछ एक्शन सीन्स भी कोरियोग्राफ किए. हालांकि इस बात का कोई कन्फर्मेशन नहीं आया. कुछ महीनों पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी आ चुकी हैं कि आर्यन एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और उसे डायरेक्ट करना चाहते हैं.

KGF 3 को लेकर गुडन्यूज, डायरेक्टर ने लगाई तीसरे पार्ट पर मुहर, बोले- ब्रेक के बाद जरूर लौटेंगे

अब आर्यन से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि वो यंग हॉलीवुड स्टार टिमथी सैलमे (Timothee Chalamet) से बहुत इंस्पायर्ड हैं. आर्यन को करीबी से देखने वाले एक सूत्र ने आज तक/इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि आर्यन टिमथी सैलमे से बहुत ज्यादा इंस्पायर्ड हैं और जमकर उनकी फिल्में देख रहे हैं.

Advertisement

आर्यन बहुत ध्यान से प्लान कर रहे अपना करियर

सूत्र ने कहा, "ये कहना गलत नहीं होगा कि आर्यन आजकल 26 साल के इस एक्टर के काम से ऑब्सेस्ड हैं. 'ड्यून' जैसी साइंस-फिक्शन फिल्म से लेकर 'कॉल मी बाय योर नेम' जैसी कमिंग ऑफ एज फिल्म तक, या फिर 'लिटल वुमन' और 'इंटरस्टेलर' जैसी फिल्मों में उनके सपोर्टिंग रोल्स की तरह, आर्यन एक्स्परिमेंट करना चाहते हैं और खुद को किसी एक किस्म की फिल्मों तक सीमित नहीं रखना चाहते. वो इस बारे में बहुत सीरियसली सोच रहे हैं कि उन्हें अपना करियर किस तरह शेप करना है. आर्यन अभी एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और डायरेक्शन की भी तैयारी में लगे हैं. फिलहाल उनका लक्ष्य भले डायरेक्ट करना और लिखना है, लेकिन उनमें एक्टिंग को लेकर भी एम्बिशन है और वो अपने अगले कदम को लेकर काफी गहराई से सोच रहे हैं."

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने द्रौपदी मुर्मू पर किया विवादित ट्वीट, भाजपा नेताओं ने पुलिस में की शिकायत

आर्यन हाल ही में अपनी बहन सुहाना खान (Suhana Khan) के डेब्यू प्रोजेक्ट 'आर्चीज' के सेट पर भी दिखे थे. इस बीच आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्रूज पर ड्रग्स वाले मामले में क्लीन चिट भी दे दी है. ड्रग्स रखने के मामले में अक्टूबर 2021 में अरेस्ट हुए आर्यन 22 दिन तक जेल में रहने के बाद बेल पर रिहा हुए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement